सर्दियों में बेहद कम खर्च में घूमने के लिए सबसे अच्छी हैं ये 5 जगहें

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. पहाड़ों में बर्फ गिरने लगी है और सैलानियों ने वादियों का रुख करना शुरू कर दिया है. आप भी अगर घूमने के लिए कम खर्च में अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं सर्दियों में घूमने के लिए सस्ती और अच्छी पांच जगहों के बारे मेंः

 

1 /5

उत्तराखंड का नैनीताल शहर अपनी खूबसूरती और मौसम के लिए मशहूर है. झीलों के इस शहर में आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां आपको 1 हजार रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक के होटल मिल जाएंगे. वहीं, 3-4 लोगों के रोजाना का खाने-पीने का खर्च भी 1 हजार से 1500 रुपये के आसपास आता है. अगर आप होटल में नहीं रुकना चाहते हैं तो आपको यहां होम स्टे की सुविधा भी मिलती है, जहां आप 500 से एक हजार रुपये में ठहर सकते है.  

2 /5

औली उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के बद्रीनाथ धाम के पास घने जंगल, पहाड़ और मखमली घास से भरपूर बहुत ही सुंदर और ठंडी जगह है. यहां सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है. यहां देश का सबसे नया और आधुनिक आइस स्कीइंग केंद्र भी है. यहां आपको 2500 से 4000 तक के बीच में होटल मिल जाएंगे. यहां से नंदा देवी, हाथी गौरी पर्वत, नीलकंठ और ऐरावत पर्वत की हरियाली भी देखी जा सकती है. 

3 /5

कसोल हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिले में स्थित है. पार्वती नदी के तट पर स्थित कसोल युवाओं के बीच काफी मशहूर है. यह मिनी इजरायल के नाम से भी प्रसिद्ध है. यहां से आप खीरगंगा, मलाणा, मणिकरण और तोश घूम सकते हैं. कसोल के चार से पांच दिन के ट्रिप में करीब 10 हजार रुपये का खर्च आएगा.   

4 /5

आप हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का भी टूर प्लान कर सकते हैं. कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला में आप सुंदर पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं. रोमांच के शौकीन हैं तो ट्रैकिंग कर सकते हैं. यहां मैक्लॉड गंज, नड्डी व्यूपॉइंट, त्रिउंड, धर्मकोट जैसे आकर्षण के केंद्र हैं. धर्मशाला के 2-3 दिन के टूर में करीब 5 हजार रुपये खर्च होंगे.  

5 /5

आप हिमाचल प्रदेश के किन्नौर घूमने जा सकते हैं. एडवेंचर लवर्स के लिए ये मुफीद जगह है. ये खूबसूरत क्षेत्र चितकुल भारत का अंतिम गांव और खूबसूरत सांगला घाटी के लिए जाना जाता है. यहां नाको गांव, रकचम, सांगला घाटी, चितकुल, कल्पा और रिकॉन्ग पियो किन्नौर के कुछ दर्शनीय स्थल हैं. आपके 6-7 दिन के ट्रिप में यहां 15 हजार रुपये तक खर्च हो सकते हैं.