पहलगाम आतंकी हमले का बदला पूरा देश चाहता था. भारतीय सेना ने काम भी उसी मुताबिक किया. 6-7 मई की दरम्यानी रात भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने नापाक हरकत की. जवाब में उनके भी सैन्य ठिकानों पर धावा बोला गया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का बौखलाना तय था. उम्मीद के मुताबिक, उसने हमले की नापाक गुस्ताखी भी की. फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो तबाही मचाई, शायद वह सदियों तक भूले नहीं भूल पाएगा. भारतीय सेना ने 8 से 10 मई के बीच पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. भारतीय सेना के मुताबिक, 'हमारे पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. हमने पाकिस्तान के 11 मिलिट्री एयरबेस पर स्ट्राइक की.' ऐसे में आइए पाकिस्तानी मिलिट्री एयरबेस की तबाही की पांच तस्वीरें दिखाते हैं.
यह तस्वीर भी शाहबाज एयरबेस की तबाही के सबूत हैं. जहां भारत ने एटीसी बिल्डिंग को टारगेट किया था. जिसके बाद से ही पाकिस्तानी सेना के होश ठिकाने पर आए. और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा.
भारत की सबसे बड़ी स्ट्राइक नूर खान एयरबेस पर थी. जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. चाइनीज सैटेलाइट फर्म MIZAZVISION ने इसकी तस्वीर जारी की है. तस्वीर में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बिल्डिंग पूरी तरीके से ध्वस्त है. जिनमें दो ट्रक भी पूरी तरह तबाह हो चुके हैं.
इंडियन स्पेस एनालिटिक्स फर्म 'कवास्पेस' ने ये तस्वीर एक्स पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में पाकिस्तान एयर फोर्स के भोलारी एयरबेस की तबाही देखी जा सकती है. जिसमें एक हैंगर को सीधा निशाना बनाया गया है. तस्वीर में आप मलबा और बिल्डिंग को हुए नुकसान को साफ देख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने यहां हमले के लिए एयर लॉन्च क्रूज मिसाइल, संभंवत: ब्रह्मोस का इस्तेमाल किया.
जब पाकिस्तान ने ड्रोन छोड़े तो जवाबी कार्रवाई होनी ही थी. भारत ने इस बार पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया. यहां पाकिस्तान आर्मी के कई विमान भी खड़े थे. हालांकि भारतीय सेना ने रनवे को निशाना बनाया. जहां कई फीट का गड्ढा बन गया.
यह तस्वीर भी पाकिस्तान के जैकबाबाद स्थित शाहबाज एयरबेस के तबाही की है. यहां पर भी भारत ने हैंगर को निशाना बनाया. तस्वीरें को ध्यान से देखें तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. यह वही जगह होती है, जहां से फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड के लिए कंट्रोल किया जाता है.