शहीर शेख ने रुचिका कपूर से की सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) की डेटिंग की खबरों के बीच अब उनकी सगाई की खबर आ चुकी है. शहीर ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से सगाई कर ली है.
शहीर शेख ने की सगाई
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) की डेटिंग की खबरों के बीच अब उनकी सगाई की खबर आ चुकी है.
डेटिंग लाईफ का खुलासा
शहीर शेख (Shaheer Sheikh) की डेटिंग लाईफ का खुलासा होते ही अब खबर आई है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रूचिका कपूर के साथ सगाई कर ली है.
माय गर्ल
शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने कुछ समय पहले ही रूचिका कपूर की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इस पोस्ट में शहीर ने रुचिका को 'माय गर्ल' बताया था.
बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर
वहीं रूचिका की बात करें तो एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर और कार्यकारी उपाध्यक्ष भी हैं.
कार्यकारी उपाध्यक्ष
निर्माता के रूप में रुचिका ने करीना कपूर खान, सोनम कपूर अभिनीत फिल्म वीरे दी वेडिंग और लैला मजनू सहित कई फिल्मों में काम किया है.
कई फिल्मों में किया है काम
इसके अलावा रूचिका ने कंगना रनौत, राजकुमार राव स्टारर 'मेंटल है क्या', 'जबरिया जोड़ी', 'डॉली किट्टी' और 'वो चमके सितार', और 'ड्रीम गर्ल' में भी काम किया है.
दो साल से हो रही थी डेटिंग
शहीर और रुचिका करीब 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहें हैं
जल्दी ही शादी
खबर है कि महीने भर में एक छोटे से समारोह में शहीर और रुचिका शादी कर लेंगे.
बाद में धूमधाम से शादी
रुचिका और शहीर के दोस्तों को कहना है कि इन दोनों की शादी को लेके बहुत सारे प्लान है. इसलिए ये दोनों अगले साल फरवरी में धूमधाम से शादी रचाएंगे.
रुचिका का जन्मदिन
रुचिका का जन्म 21 जून 1988 को मुंबई में हुआ था
रुचिका की उम्र
रुचिका कपूर फिलहाल 32 साल की हैं.
रुचिका की पढ़ाई
उन्होंने मुंबई में ही स्कूली पढ़ाई की. इसके बाद इंग्लिश लिटरेचर में बीए की डिग्री हासिल की.
एकता कपूर की सहयोगी
रुचिका ने सीरियल क्वीन एकता कपूर के साथ बहुत काम किया है. दोनों ने कई हिट सीरियल दिए हैं.
गुपचुप सगाई
रुचिका और शहीर के रिश्ते की खबर सबको थी. लेकिन दोनों ने आनन फानन में सगाई करके सबको चौंका दिया.