Spiritual mountain destinations India: भारत की पहाड़ियां सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना नहीं हैं, बल्कि ये सदियों से आस्था, भक्ति और पौराणिक कथाओं का भी केंद्र रही हैं. हिमालय से लेकर दक्षिण के पठारों तक, देश भर में कई ऐसे पवित्र पहाड़ी स्थल हैं, जिनका जिक्र धार्मिक ग्रंथों में मिलता है.
Spiritual mountain destinations India: भारत को आध्यात्मिक गुरु के रूप में जाना जाता है, और यहां की ऊंची-ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं इस पहचान को और मजबूत करती हैं. सदियों से, इन पहाड़ियों को देवताओं का निवास माना जाता रहा है, जहां ऋषि-मुनियों ने तपस्या की और धर्म की स्थापना की. देश के सबसे पवित्र पहाड़ी स्थल आस्था और भव्य प्राकृतिक नजारों का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत करते हैं. इन स्थानों की यात्रा करना सिर्फ एक पर्यटन नहीं है, बल्कि यह साहस, भक्ति और आत्म-शुद्धि की एक कठिन तपस्या है.
यह हिंदू और जैन दोनों धर्मों के लिए एक अत्यंत पवित्र स्थल है. इस पहाड़ पर 9,000 से अधिक सीढ़ियां हैं, जो दत्तात्रेय भगवान और कई जैन तीर्थंकरों को समर्पित मंदिरों तक जाती हैं. इस धार्मिक चढ़ाई को आस्था और सहनशक्ति की परीक्षा माना जाता है. यहां हर साल गिरनार परिक्रमा के दौरान भारी संख्या में भक्त जुटते हैं.
राजस्थान का यह एकमात्र हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ अत्यंत सुंदर दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. दिलवाड़ा के मंदिर सफ़ेद संगमरमर पर की गई असाधारण नक्काशी के लिए जाने जाते हैं. यहां आकर प्राकृतिक शांति, स्थापत्य कला और धार्मिक भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलता है.
इसे भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है. यह पहाड़ी सदियों से संतों और साधकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है, जिनके अनुसार इस पहाड़ से असीम आध्यात्मिक ऊर्जा का विकिरण होता है. भक्त यहां गिरिवलम नामक 14 किलोमीटर की परिक्रमा करते हैं, जिसे पूर्णिमा के दिन हजारों लोग मिलकर पूरा करते हैं.
जैन धर्म के अनुयायियों के लिए पालीताना के पास स्थित यह पहाड़ी सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. इस पर 800 से अधिक संगमरमर के नक्काशीदार मंदिरों का एक अद्भुत समूह मौजूद है. श्रद्धालु यहां तक पहुंचने के लिए 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हैं, जिसे वे तपस्या का कार्य मानते हैं.
मैसूर शहर के ऊपर स्थित यह पहाड़ी चामुंडेश्वरी मंदिर का घर है, जो देवी दुर्गा के उग्र रूप को समर्पित है. माना जाता है कि देवी ने यहीं महिषासुर राक्षस का वध किया था. मंदिर तक जाने वाली सीढ़ियों पर विशाल ग्रेनाइट नंदी की प्रतिमा है, जो पूरे शहर को देखती है. यह कर्नाटक के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है.
यह चार धाम यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. पौराणिक कथाओं में इसका संबंध सीधे भगवान शिव से जोड़ा जाता है. केदारनाथ मंदिर तक पहुंचना एक कठिन और रोमांचक ट्रेक है. यह स्थल हिमालय के भव्य और शांत वातावरण के बीच स्थित है.