2.6 लाख द्वीपों वाला देश! यहां की अद्भुत खूबसूरती देख आप हो जाएंगे हैरान; पर्यटकों की है पहली पसंद

European Island Travel: ये देश बहुत खूबसूरत है. यहां दुनिया भर से लोग घूमने आते हैं. यह देश अपने नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है.

 

European Island Travel: यह देश यूरोप में बसा हुआ बहुत ही सुंदर देश है. आज हम आपको ऐसे ही देश के बारे में बतायेंगे, जिसके पास दुनिया में सबसे ज्यादा द्वीप हैं.

 

1 /6

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बतायेंगे, जिसके पास वर्ल्ड में सबसे ज्यादा आइलैंड है. जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे.  

2 /6

दुनिया अजीबोगरीब किस्से से भरी हुई है. जहां कुछ न कुछ किस्से हैरान करते रहते हैं. वहीं दुनिया का वो देश है, जहां द्वीप गिनने में भी हफ्ते लग जाएंगे. यह उत्तरी यूरोप में स्थित एक खूबसूरत नॉर्डिक देश है.  

3 /6

दुनिया में सबसे ज्यादा द्वीपों वाला देश है. स्वीडन. स्वीडन में कुल 2,67,570 द्वीप हैं. यह संख्या किसी भी देश से कहीं ज्यादा है. इनमें से सिर्फ 984 द्वीपों पर ही लोग रहते हैं. बाकी द्वीप प्राकृतिक हैं. जंगल, झीलें और समुद्री तटों से घिरे हैं.  

4 /6

स्वीडन की भौगोलिक बनावट ग्लेशियरों से बनी है. हजारों साल पहले बर्फ के पिघलने से छोटे-छोटे द्वीप बन गए. Gotland है सबसे बड़ा और प्रसिद्ध द्वीप है. Oland भी ऐतिहासिक और पर्यटकों का पसंदीदा है. Stockholm Archipelago राजधानी के पास हजारों छोटे द्वीप हैं.  

5 /6

हां फिनलैंड (Finland) में करीब 1,88,000 द्वीप है. नॉर्वे (Norway) में करीब 50,000 है. इंडोनेशिया (Indonesia) में करीब 17,000 लेकिन संख्या में सबसे आगे स्वीडन ही है. वहीं भारत में कुल 1,382 द्वीप हैं. मुख्य रूप से अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप समूह में हैं.

6 /6

स्वीडन के द्वीप साफ झीलों, बर्फीले जंगलों और शांत वातावरण के लिए मशहूर हैं. यहां की 'Archipelago Tourism' दुनिया भर में फेमस है. स्वीडन सिर्फ अपने डिजाइन और टेक्नोलॉजी के लिए नहीं, बल्कि अपनी 2.6 लाख से ज्यादा द्वीपों के लिए भी दुनिया में अनोखा है.