आखिर क्यों है दुनिया का सबसे ताकतवर फाइटर जेट F-22 Raptor? जानें फीचर्स और वेपन्स

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की हवाई ताकत दुनिया ने देखी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने ऑपरेशन के लिए राफेल और सुखोई का इस्तेमाल किया. ऐसे में आइए दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान के बार में जानते हैं.

आज के समय में युद्ध के तौर-तरीके तेजी से बदल चुके हैं. किसी भी देश की सैन्य क्षमता का आकलन उसकी सैन्य ताकत से किया जाता है, जिसमें ड्रोन, टैंक, सबमरीन और फाइटर जेट्स प्रमुख भूमिका निभाते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका हवाई ताकत, यानी फाइटर जेट्स की होती है. फाइटर जेट्स युद्ध के मैदान में किसी भी देश की ताकत का प्रतीक माने जाते हैं, क्योंकि ये हाई स्पीड, बेहतरीन हथियार सिस्टम और टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं. इनकी ताकत की वजह से ही युद्ध के दौरान इनका असर बहुत गहरा होता है.

1 /5

F-22 Raptor को दुनिया का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान माना जाता है. इसे अमेरिका की कंपनी Lockheed Martin ने बनाया है और यह अमेरिका की वायुसेना (US Air Force) में तैनात है. F-22 को ‘Air Superiority Fighter’ यानी हवा में दुश्मन पर पूरी तरह हावी होने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी ताकत, स्पीड, टेक्नोलॉजी और स्टील्थ (रडार से बचने की क्षमता) इसे सबसे आगे रखती है.

2 /5

F-22 Raptor की सबसे बड़ी खासियत है इसकी स्टील्थ टेक्नोलॉजी. यह रडार की नजरों से छुप सकता है और बिना देखे दुश्मन पर हमला कर सकता है. इसकी सुपरक्रूज क्षमता इसे बिना अतिरिक्त फ्यूल बर्नर के तेज उड़ान भरने की ताकत देती है. इसके रडार और सेंसर इतने एडवांस हैं कि ये काफी दूर से दुश्मन के फाइटर जेट्स या मिसाइल को पकड़ सकते हैं और पहले हमला कर सकते हैं.  

3 /5

F-22 Raptor की टॉप स्पीड लगभग 2,414 किमी प्रति घंटा (Mach 2.25) है और इसकी रेंज करीब 3,000 किमी है. इसमें 20mm की तोप, AIM-120 AMRAAM और AIM-9 Sidewinder जैसी मिसाइलें लगाई जाती हैं. ये जेट हवा से हवा में लड़ाई के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है. इसकी कॉकपिट में डिजिटल डिस्प्ले, हेलमेट डिस्प्ले और ऑटोमैटिक ट्रैकिंग सिस्टम हैं.  

4 /5

F-22 Raptor दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट भी है. एक F-22 की कीमत लगभग $350 मिलियन (करीब ₹2,900 करोड़) है. यह कीमत सभी हथियारों के लैस होने के बाद है. अमेरिका ने इसका प्रोडक्शन भी रोक दिया है क्योंकि इसकी मेंटेनेंस और अपग्रेडिंग बेहद महंगी है. अब अमेरिका इस जेट को सिर्फ खुद इस्तेमाल करता है, किसी और देश को नहीं बेचता.  

5 /5

F-22 Raptor का मुकाबला रूस के Sukhoi Su-57, चीन के Chengdu J-20, और अमेरिका के ही F-35 Lightning II से होता है. लेकिन इन सबमें F-22 अब भी टॉप पर है क्योंकि इसका बैलेंस, स्पीड, स्टील्थ, टेक्नोलॉजी और हथियार सबसे बेहतरीन है. हालांकि आने वाले सालों में F-35 और भारत का AMCA जैसे जेट्स इसके टक्कर में आ सकते हैं.