दुनिया का आखिरी सत्य मौत है. कोई समय से पहले दुनिया को अलविदा कह देता है, तो कोई लंबी उम्र गुजार कर विदा लेता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी अजीबोगरीब मौतें हुईं हैं. जिनके बारे में जानकर हर कोई सन्न रह गया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में हर सेकंड 2 लोगों की मौत होती है. इनमें से अधिकतर मौतें अधिक उम्र, आत्महत्या या दुर्घटना के कारण होती है. लेकिन कुछ लोगों की हंसते-हंसते और अपनी पसंदीदा परफ्यूम लगाने से मौत हो गई. आइए उन अजीबोगरीब मौतों के बारे में जनते हैं.
24 मार्च 1975. इंग्लैंड के रहने वाले Alex Mitchell एक कॉमेडी शो देख रहे थे. शो इतना मजेदार था कि वह हर सीन पर पेट पकड़कर हंसते. इस बीच एक ऐसा मौका आया, जब वे लगातार 25 मिनट तक हंसते रहे. यही हंसी उनकी मौत का कारण बन गई. दरअसल नानस्टॉप हंसी के चलते उन्हें हार्टअटैक आ गया. बता दें उस कॉमेडी शो का नाम Kung Fu Kapers था.
2 अप्रैल 1988 में Ivan Lester McGuire स्काईडाइविंग कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ और भी लोग थे. वह जंप लगाने से पहले काफी उत्साहित थे. दरअसल, उन्होंने हवा के बीच में अपने साथियों की वीडियो बनाने का प्लान बनाया था. जैसे ही विमान एक निश्चित ऊंचाई पर पहुंचता है. एक-एक करके सभी लोग हवा में छलांग लगा देते हैं. Ivan Lester McGuire अपने प्लान के मुताबिक वीडियो बनाने लगे. वह इस काम में इतने मशगूल थे कि अपना पैराशूट ले जाना ही भूल गए. उन्होंने आखिरी बार अपनी ही मौत का वीडियो रिकॉर्ड किया था.
जर्मनी के Kurt Friedrich Gödel एक फेमस Logician, Philosopher और Mathematician थे. बढ़ती उम्र के साथ उन्हें जहर से डर लगने लगा. यही वजह रही कि वे अपनी पत्नी के अलावा किसी और के हाथ का खाना नहीं खाते थें. फिर एक बार उनकी पत्नी बहुत बीमार हो गई और 6 महीने हॉस्पिटल में रहीं. जिस कारण Kurt Friedrich ने कई महीनों तक कुछ नहीं खाया. जिसके चलते उनकी डेथ हो गई. मरते समय उनका वजन 29 किलो था.
घुड़सवार Frank Hayes ने 1923 में एक घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया. उनके घोड़े का नाम Sweet Kiss था. उस रोज घोड़े ने अपनी जिंदगी की सबसे तेज रेस लगाई, और कंपटीशन जीत लिया. पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. क्योंकि फ्रैंक ने इससे पहले कभी भी कोई प्रतियोगिता नहीं जीती थी. हालांकि, कुछ देर बाद तालियां खामोशी में बदल गईं. दरअसल, जब घोड़ा रुका तो देखा गया फ्रैंक उसपर औंधे मुंह पड़े हुए हैं. करीब जाकर देखा गया तो पता चलता है कि उनकी बीच रेस में ही मौत हो गई थी.
1998 में Jonathan Capewell नाम के 16 साल के लड़के की बहुत अधिक डियोड्रेंट लगाने की वजह से मौत हो जाती है. दरअसल, अधिक डिओडोरेंट लगाने से उसके शरीर में Butane और Propane की मात्रा 10 गुना तक बढ़ गई जिससे उसकी मौत हो गई.