दुनिया में आजकल जितने भी युद्ध होते हैं उसमें इस्तेमाल होने वाले सबसे प्रभावी हथियारों में से एक मिसाइल होती है. आजकल सभी देशों के पास कई खतरनाक मिसाइलें हैं. ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही खतरनाक और घातक मिसाइल के बारे में बताने वाले हैं. ये मिसाइल बड़ी सटीकता से निशाना लगाकर सब तबाह करने में सक्षम है.
Trident II D5 बहुत खतरनाक और एडवास बैलेस्टिक मिसाइल है. इसे अमेरिका और ब्रिटेन अपनी रक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह मिसाइल सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक मानी जाती है और इसकी क्षमता इसे दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक बनाती है.
Trident II D5 मिसाइल को पहली बार 1990 के दशक में बनाया गया था. इसे अमेरिकी नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के पनडुब्बियों में लगाया गया है. बता दें कि Trident II D5 मिसाइल लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है और इसे परमाणु हथियार ले जाने के लिए तैयार किया गया है. यह मिसाइल पनडुब्बियों से लॉन्च की जाती है और इसका मुख्य उद्देश्य दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला करना है.
Trident II D5 मिसाइल खासकर पनडुब्बियों से ही लॉन्च किया जाता है. इसे Submarine Launched Ballistic Missile कहा जाता है. पनडुब्बियों से लॉन्च करने का फायदा यह है कि दुश्मन इसे पहले नहीं पहचान पाता और यह अचानक हमला कर सकती है.
Trident II D5 की मारक क्षमता काफी लंबी है. यह करीब 7,500 किलोमीटर की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है. इस दूरी पर यह दुश्मन के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर सकती है.
इस मिसाइल में अत्याधुनिक नेविगेशन और एडवांस सिस्टम से लैस है. यह मिसाइल अपने लक्ष्य को बेहद सटीक तरीके से निशाना बना सकती है और उसे नष्ट कर सकती है.
Trident II D5 को परमाणु हथियार ले जाने के लिए बनाया गया है. इसमें कई वारहेड्स Multiple independently targetable reentry vehicles हो सकते हैं. जो अलग-अलग लक्ष्यों पर एक साथ हमला कर सकते हैं.
यह मिसाइल अमेरिका और ब्रिटेन की सिक्योरिटी स्ट्रेटजी का अहम हिस्सा है. इसका उद्देश्य किसी भी बड़े खतरे का जवाब देना और रक्षा में मजबूती को बढ़ाना है.