भारत में कब आया मोबाइल, किसे जाता है इसका क्रेडिट? जानें

First Mobile Phone in India: जैसे-जैसे हमारे आस-पास की दुनिया डिजिटल रूप से बढ़ोतरी कर रही है, वैसे ही पुरानी चीजों को लेकर लोगों में जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही है. उनमें से कुछ सवाल ये भी कि भारत का पहला मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली कंपनी कौनसी थी और कौनसा फोन आया सबसे पहले व कब आया?

 

1 /4

भारत की पहली मोबाइल फोन कंपनी कौन सी है? कई लोग कहते हैं भारत की पहली मोबाइल फोन कंपनी भारती एयरटेल थी, जिसे पहले भारती टेली-वेंचर्स के नाम से जाना जाता था. कुछ कहते हैं सबसे पहले जो फोन भारत में आया, वो कंपनी मोदी टेल्स्ट्रा थी, जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी. कुछ अन्य लोगों ने बताया सैमसंग तो अधिकांश का मानना ​​था कि वह नोकिया थी.

2 /4

हालांकि, ये सभी उत्तर गलत हैं. तो, सही उत्तर क्या है? सही जवाब मोटोरोला (Motorola) है. 3 अप्रैल, 1973 को मोटोरोला के एक इंजीनियर मार्टिन कूपर ने पहली बार सार्वजनिक कॉल की थी. ​​कॉल किए जाने के 11 साल बाद, कंपनी ने मोटोरोला डायनाटैक 8000X नाम का एक प्रोटोटाइप बनाया.

3 /4

इस मोबाइल फोन को भारत में 1995 में पेश किया गया था. यह बड़ा दिखने वाला फोन था और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 10 घंटे लगते थे. एक बार जब इसे 10 घंटे तक चार्ज किया जाता है, तो आप इसे आधे घंटे तक किसी से कॉल पर बात करने के लिए इस्तेमाल कर सकते थे. मोटोरोला के बाद नोकिया और सैमसंग भी भारतीय बाजार में उतर आए.  

4 /4

मोटोरोला डायनाटैक 8000X अब तक का पहला वायरलेस फोन था. इसका वजन करीब 790 ग्राम था. मोबाइल फोन के वजन के कारण यूजर्स के लिए इसे अपने साथ ले जाना थोड़ा मुश्किल हो गया था.