Social Media in India: भारत में सोशल मीडिया की शुरुआत 2000 के दशक में हुई, जब 2004 में ऑरकुट प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ. यह दोस्तों से जुड़ने और ऑनलाइन बातचीत का माध्यम बना, लेकिन 2014 में बंद हो गया. 2010 के दशक में स्मार्टफोन और मोबाइल डेटा की एंट्री ने सोशल मीडिया को बढ़ावा दिया. इससे लोग पुराने दोस्तों-रिश्तेदारों से जुड़े और देश-दुनिया की खबरें मिलने लगीं.
भारत में सोशल मीडिया की शुरुआत 2000 के दशक में ही हुई थी. साल 2004 में ऑरकुट नाम से एक ऐप लॉन्च हुआ था. यह इंडिया में फेमस होने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था. फेसबुक और ट्विटर इसके बाद ही आए थे.
ऑरकुट गूगल द्वारा संचालित एक सोशल नेटवर्किंग साइट थी. इससे दोस्तों और परिचितों से जुड़ने और प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन मिला. ऑनलाइन बातचीत करने की सुविधा भी थी. हालांकि, 2014 में इसे बंद कर दिया गया था.
2010 के दशक में स्मार्टफोन और मोबाइल डेटा की एंट्री बड़े पैमाने पर हुई. इससे सोशल मीडिया को बढ़ावा मिला. इसके बाद इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेमस हुए.
सोशल मीडिया आने के बाद लोगों का जीवन काफी हद तक बदल गया. जिन दोस्तों या रिश्तेदारों से कोई संपर्क नहीं था, वे भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले और उनसे फिर जुड़ने का मौका मिला. देश-दुनिया की खबर रहने लगी.
हालांकि, धीरे-धीरे इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे. जैसे फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ ठगी होने लगी. कुछ लोग सोशल मीडिया के एडिक्शन में आ गए और उनके दिमाग पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा.