भारत के कुछ राज्य जंगलों से भरपूर हैं, जहां हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है. संसद में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य सबसे ज्यादा वन क्षेत्र वाले हैं. ये जंगल पर्यावरण संतुलन, जंगली जानवर और बायोडायवर्सिटी के लिए बेहद जरूरी हैं.
भारत एक बहुत ही सुंदर देश है, जहां विभिन्न धर्म, भाषाएं और परंपराएं शामिल हैं. भारत अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है, जहां पहाड़, नदियां, खेत खलिहान और बहुत सारे जंगल हैं. भारत में कई राज्य ऐसे हैं, जहां बहुत ज्यादा जंगल हैं. ये जंगल न सिर्फ पर्यावरण को साफ रखते हैं, बल्कि जानवरों और पक्षियों का घर भी हैं. हाल ही में संसद में एक रिपोर्ट दी गई जिसमें बताया गया कि किन राज्यों में सबसे ज्यादा जंगल हैं. आइए जानते हैं उन 8 राज्यों के बारे में.
मध्य प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा जंगल है, जिसका क्षेत्रफल करीब 85,724 वर्ग किलोमीटर है. यह राज्य सागौन और साल के पेड़ों के लिए जाना जाता है. यहां बहुत से जंगल और नेशनल पार्क भी हैं, जहां बाघ और दूसरे जंगली जानवर रहते हैं.
अरुणाचल प्रदेश भारत का एक उत्तर-पूर्वी राज्य है और इसका 80% हिस्सा जंगलों से भरा हुआ है. यहां करीब 67,083 वर्ग किलोमीटर में जंगल फैले हैं. यहां ओक और पाइन जैसे पेड़ मिलते हैं और यह इलाका काफी ठंडा और हराभरा रहता है.
महाराष्ट्र में 65,383 वर्ग किलोमीटर जंगल है. यहां सागौन और बांस के पेड़ आम हैं. ताड़ोबा जैसे बाघ भी इस राज्य में पाए जाते हैं, जहां लोग अक्सर घूमने जाते हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य काफी हराभरा है. यहां लगभग 62,350 वर्ग किलोमीटर में जंगल फैले है जो राज्य का लगभग आधा हिस्सा है. यहां साल, महुआ और सागौन के पेड़ मिलते हैं. यह राज्य आदिवासी इलाकों और सांस्कृतिक विविधता के लिए भी जाना जाता है.
ओडिशा के जंगल का क्षेत्रफल करीब 58,597 वर्ग किलोमीटर हैं. यहां के जंगलों में साल और कैसुरीना पेड़ों ज्यादा पाए जाते हैं. ये जंगल समुद्र से लेकर पहाड़ों तक फैले हुए हैं.
कर्नाटक में 47,033 वर्ग किलोमीटर का जंगल है. यहां चंदन और बांस के पेड़ ज्यादा पाए जाते हैं. पश्चिमी घाटों में फैले हुए जंगल बायोडायवर्सिटी के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं.
आंध्र प्रदेश के जंगलों का क्षेत्रफल करीब 35,425 वर्ग किलोमीटर है. यहां रेड सैंडर्स और सागौन जैसे पेड़ मिलते हैं. यहां के जंगल पूर्वी घाटों में फैले हुए हैं और यह जगह भी हरियाली से भरपूर है.
तमिलनाडु में 31,821 वर्ग किलोमीटर जंगल है, यहां यूकेलिप्टस और सागौन जैसे पेड़ पाए जाते हैं. नीलगिरी की पहाड़ियां इस राज्य को और भी सुंदर बनाती हैं.