भारत के पास रूस का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम है जिससे भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों से पीछे धकेल दिया है. वहीं दुनिया में दो देशों के पास सबसे खतरनाक अंडरवाटर ड्रोन हैं, जो समंदर को भी तहस-नहस कर सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के आसार से लोगों में हथियारों को लेकर चर्चा बढ़ गई है. हर कोई यह जानना चाहता है कि कौन सबसे ज्यादा ताकतवर हैं. वहीं दुनिया में दो देश ऐसे हैं जिनके पास ऐसे अंडर वॉटर ड्रोन हैं जिससे समंदर तक में तबाही आ सकती है. इस जवाब को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.
बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के हालात खराब हुए. 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ, जिसके बाद अब सीमा पर शांती बनी हुई है. लेकिन तनाव के बीच दोनों देशों ने कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया. भारतीय सेना के हथियार पाकिस्तान फोर्स पर भारी पड़े.
दोनों ही देश परमाणु हथियार युक्त हैं जिससे युद्ध की टेंशन और बढ़ जाती है. वहीं भारतीय नेवी के पास INS विक्रांत है और रूस का S-400 है जो बेहद खतरनाक है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि दुनियाभर में किसके पास सबसे ज्यादा ताकतवर अंडरवॉटर हथियार है.
जब बात दुनिया के ताकतवर हथियार से लैस देश की जाए तो सबसे पहला नाम अमेरिका का आता है, इसके बाद रूस का नाम शामिल हैं. लेकिन बता दें कि दुनिया का सबसे खतरनाक अंडरवाटर हथियार अमेरिका के पास नहीं बल्कि इन दो देशों के पास है, आइए जानते हैं...
रूस के पास है खतरनाक हथियार भारत में ज्यादातर रूसी हथियारों का प्रयोग किया जाता है. हालांकि रूस के पास एक ऐसा हथियार है जो समंदर में सुनामी लाने में सक्षम है. इसका नाम 'अनमैंड अंडरवाटर व्हीकल पोसीडॉन'. यह एक अंडरवॉटर ड्रोन है, जो हथियारों से लैस है. यह ड्रोन पूरी तरह ऑटोमेटिक है इसके लिए किसी इंसान के बिना ही काम करता है. इस ड्रोन के विस्फोट से समुद्र में भी विशाल सुनामी उत्पन्न हो सकती है.
उत्तर कोरिया के पास भी ऐसा हथियार रूस के बाद, उत्तर कोरिया ही वह देश है जिसके पास अंडर वाटर न्यूक्लियर ड्रोन है जिसे 'हेइल-5-23' नाम दिया है. यह ड्रोन पानी में लंबी दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इसके टेस्ट का दावा उत्तर कोरिया ने 2024 में किया था. इस हथियार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया से खतरे को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया.