Allu Arjun Love Story: कौन है अल्लू अर्जुन की पत्नी, जिन पर पहली ही नजर में आ गया था सुपरस्टार का दिल

Allu Arjun Love Story: `पुष्पा 2` की सफलता के बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें पिछले दिनों `पुष्पा 2` की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अरेस्ट किया है. अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ऐसे में उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस के साथ खड़े हैं और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी एक्टर के अरेस्ट होने पर रो रही हैं.

1/6

न्यायिक हिरासत में अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें पिछले दिनों थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब एक्टर के परिवार के लोग और चाहने वाले उन्हें लेकर काफी परेशान हो गए हैं.

2/6

स्नेहा के सामने हुए अरेस्ट

पुलिस शुक्रवार को सुपरस्टार को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची थीं. इस दौरान अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी भी वहीं मौजूद थीं. एक्टर को इस तरह अरेस्ट होते देख स्नेहा भी रो पड़ीं. हालांकि, अल्लू अर्जुन उन्हें सांत्वना देने के बाद पुलिस के साथ चले गए.

3/6

करोड़ों की मालकिन हैं स्नेहा

वैसे, क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन कि वाइफ फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद करोड़ों रुपये की मालकिन हैं? दरअसल, वह एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. उन्होंने एजुकेशन और टेक्नोलॉजी सेक्टर में खूब नाम कमाया है. अपने सफल बिजनेस की वजह से ही स्नेहा आज करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही हैं.

4/6

लव स्टोरी

कम ही लोग जानते हैं कि इनकी लव स्टोरी लव एट फर्स्ट साइट थी. दोनों की मुलाकात एक शादी के फंक्शन में हुई थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन, स्नेहा को देखते ही दिल दे बैठे थे. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और इनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.

5/6

शादी

अल्लू अर्जुन और स्नेहा ने 2010 में अपने रिश्ते को एक पड़ाव आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली. इसके बाद 2011 में कपल शादी के बंधन में बंध गया. अल्लू अर्जुन और स्नेहा के दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं. स्नेहा बिजनेस संभालने के साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों का भी पूरा ध्यान रखती हैं.

6/6

स्नेहा रेड्डी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्नेहा रेड्डी एक रईस घराने से आती हैं. उनके पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी हैदराबाद के SCIENT इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी भी ज्वॉइन की थी.4. कम ही लोग जानते हैं कि इनकी लव स्टोरी लव एट फर्स्ट साइट थी. दोनों की मुलाकात एक शादी के फंक्शन में हुई थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन, स्नेहा को देखते ही दिल दे बैठे थे. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और इनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link