आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं, फील्ड कोई भी हो लेकिन महिलाएं हर जगह अपनी छाप छोड़ रही हैं. ऐसी ही भारत की बेटी नंदिनी अग्रवाल ने दुनियाभर CA की परीक्षा में टॉप करके देश का नाम रोशन किया है.
नंदिनी अग्रवाल ने CA की परीक्षा में टॉप कर इतिहास रचा है. यह नाम अब दुनियाभर में गूंज रहा है. नंदिनी अग्रवाल ने सिर्फ 19 वर्ष की उम्र में CA में पहली रैंक हासिल की है, उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने वाली सबसे कम उम्र की महिला CA बनकर एक असाधारण उपलब्धि पाई है. चलिए CA फाइनल में प्रथम रैंक लाने वाली नंदिनी अग्रवाल के बारे में कुछ खास जानते हैं.
दुनियाभर में भारत की बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं. फिर चाहे क्षेत्र कोई भी हो, महिलाएं हर फील्ड में खुद को काबिल साबित करती नजर आ रही हैं. आजकल भारत की एक और बेटी का नाम विश्वभर में गूंज रहा है, ये नाम है नंदिनी अग्रवाल का, जो CA जैसी कठिन परीक्षा में पहली रैंक लाकर दुनिया की सबसे कम उम्र वाली छात्रा बन गई हैं. उनकी सक्सेस से तो हर कोई वाकिफ हो गया है, लेकिन क्या आप उनके कठिन परिश्रम के बारे में जानते हैं. आइए नंदनी की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ विश्वास के बारे में जानते हैं.
नंदिनी अग्रवाल मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की रहने वाली हैं. नंदिनी बचपन से ही एक बुद्धिमान स्टूडेंट रही हैं, उन्होंने 13 साल की उम्र में 10वीं और 15 साल की उम्र में 12वीं परीक्षा पास कर ली थी. नंदनी ने 2021 में CA फाइनल में 800 में से 614 (76.75%) नंबर हासिल किए थे और 83,000 उम्मीदवारों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया.
नंदिनी ने विक्टर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. मीडिया से बात करते हुए नंदिनी ने बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थीं तब एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर उनके स्कूल आए थे, तभी से उन्होंने एक ऐसा ही रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया और उस सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और दृढ़ता के साथ जुट गईं.
नंदिनी का कहना है कि उनकी छोटी उम्र के चलते उन्हें अप्रेंटिसशिप करने में बहुत कठिनाई हुई. उन्होंने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्हें कोई भी कंपनी काम पर रखने के लिए तैयार नहीं थी. जिसकी वजह से सफलता और भी मायने रखती है, इसने उनके संघर्ष को और कठिन बना दिया. हालांकि, नंदिनी बताती हैं कि उनकी सफलता में उनके भाई का बहुत योगदान है. उनके भाई ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
नंदनी 19 वर्ष की उम्र में CA बनने वाली दुनिया की पहली महिला हैं. वहीं, अगर बात की जाए पुरुषों की तो दिशान शाह दुनिया के सबसे यंग CA थे. जब उन्होंने CA की परीक्षा पास की तब उनकी उम्र सिर्फ 17 वर्ष 152 दिन थी. बता दें कि दिशान शाह भी भारत के ही. वह अहमदाबाद के रहने वाले हैं.