World's largest wheat producing countries: भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है. इस देश में कई तरह की फसलों का उत्पादन होता है. भारत को पूरी दुनिया में इसकी फसलों के कारण जाना जाता है. गेहूं की फसल को भारत की एक मुख्य फसल माना जाता है. गेहूं की फसल का भारत में अच्छे स्तर पर उत्पादन होता है.
World's largest wheat producing countries: देश में लगभग सभी फसलों का उत्पादन बड़े स्तर पर होता है. जिनमें गेहूं की फसल को भारत की मुख्य फसल माना जाता है. लेकिन भारत के अलावा कई देश ऐसे हैं जो गेहूं की खेती में काफी आगे हैं. इन देशों में भी गेहूं का काफी उत्पादन किया जाता है. इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा गेहूं उत्पादन वाले देशों के बारे में बताएंगे.
भारत के अलावा चीन में भी गेहूं का उत्पादन होता है. यह देश दुनिया का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है. साल 2025 में चीन ने लगभग 140.1 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन किया है. चीन के हेनान और शेडोंग प्रांत गेहूं की खेती में सबसे आगे हैं.
भारत पूरी दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा गेहूं की फसल पैदा करने वाला देश है. भारत में 2025 में लगभग 110 से 117.5 मिलियन टन गेहूं की फसल का उत्पादन किया है. भारत में सबसे ज्यादा गेहूं की फसल पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होती है.
इस लिस्ट में रूस भी शमिल है. गेहूं के उत्पादन में रूस पूरी दुनिया में तीसरा स्थान रखता है. इस देश ने साल 2025 में लगभग 81.5 से 85 मिलियन टन गेहूं की पैदावार की है. रूस एशिया, यूरोप और अफ्रीका को गेहूं की फसल निर्यात करने वाला एक प्रमुख देश है.
अमेरिका भी काफी बड़े स्तर पर गेहूं का उत्पादन करता है. अमेरिका के कैनसस और नॉर्थ डकोटा को गेहूं की फसल का केंद्र माना जाता है. इस देश ने इस साल लगभग 44.9 से 53.7 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन किया है.
यूरोप का सबसे बड़ा गेहूं की फसल का उत्पादन करने वाला देश फ्रांस है. इस देश में पैदा की गई फसल का एक बड़ा हिस्सा यूरोप और अफ्रीका के देशों में निर्यात किया जाता है. यहां लगभग 30 से 34 मिलियन टन गेहूं की फसल का उत्पादन होता है.
कनाडा भी काफी बड़े स्तर पर गेहूं का उत्पादन करता है. इस देश में ज्यादातर गेहूं की खेती प्रेयरी प्रांतों में की जाती है. 2025 में कनाडा का गेहूं उत्पादन लगभग 33 से 35 मिलियन टन है.