इन देशों के पास है दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलें, थरथर कांपते हैं दुश्मन

दुनिया के कई देश अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाने के लिए काफी एडवांस मिसाइलें बना रहे हैं. इनमें अमेरिका, रूस और चीन सबसे आगे हैं. ये मिसाइलें खुद से टारगेट पहचानकर हमला करने में सक्षम हैं.

 

आजकल के समय में युद्ध के लिए सिर्फ बड़ी सेना काफी नहीं है. अब ऐसे हथियार चाहिए जो दुश्मन को तुरंत पहचान कर खुद से अटैक कर सकें और सब तबाह कर सकें. अमेरिका, रूस और चीन ने इस क्षेत्र में काफी तरक्की कर ली है. इन देशों की ऑटोमैटिक मिसाइलें AI, राडार और हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं.

1 /6

ऑटोमेटिक मिसाइलें सामान्य मिसाइलों से बिल्कुल अलग होती हैं. इन्हें लॉन्च करने के बाद ज्यादा कंट्रोल की जरूरत नहीं होती, बल्कि ये खुद AI, सेंसर और राडार सिस्टम से दुश्मन को लॉक कर सकती है और उसे तबाह कर देती है.

2 /6

दुनिया में सबसे एडवांस ऑटोमेटिक मिसाइल सिस्टम अमेरिका के पास है. JASSM मिसाइल खुद टारगेट तक पहुंच जाती है. वहीं Patriot सिस्टम हवा में उड़ती दुश्मन की मिसाइल या ड्रोन को तुरंत तबाह कर देता है.

3 /6

रूस की Kinzhal और Zircon मिसाइलें हाइपरसोनिक स्पीड पर उड़ सकती हैं. ये दिशा बदलने में सक्षम हैं और दुश्मन के रडार इन्हें पकड़ नहीं पाते है.

4 /6

चीन ने ऐसी मिसाइलें बनाई हैं जो AI, GPS और सैटेलाइट नेविगेशन पर चलती हैं. इनकी खासियत है कि ये ग्रुप अटैक कर सकती हैं और एक साथ कई मिसाइलें अलग-अलग टारगेट पर हमला करने में सक्षम है.

5 /6

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में मिसाइलें सेल्फ-लर्निंग होने वाली हैं. ये लॉन्च होने के बाद अपने पिछले अनुभवों से सीखकर और स्मार्ट बन जाएंगी, जिससे ये और भी घातक हो जाएगी.

6 /6

अभी अमेरिका, रूस और चीन इस टेक्नोलॉजी में सबसे आगे हैं. अमेरिका अपनी AI मिसाइलों के लिए, रूस हाइपरसोनिक हथियारों के लिए और चीन ग्रुप अटैक सिस्टम के लिए दुनियाभर में मशहूर है.