300 गाड़ियां, 38 प्राइवेट जेट्स और 4 बीवियां... दुनिया के सबसे अमीर राजा की ऐसी रॉयल लाइफ!

King Maha Vajiralongkorn: थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न दुनिया के सबसे अमीर राजा हैं. The Business Standard की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए (43 बिलियन डॉलर) है. उनके पास 300 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां, 38 प्राइवेट जेट्स और 52 सोने से सजी नाव हैं. उनकी शाही जिंदगी, जमीन-जायदाद और शौक उन्हें एक अनोखी पहचान देते हैं.

 

दुनिया में बहुत से रईस लोग हैं लेकिन एक शख्स ऐसा है, जिसकी रॉयल लाइफस्टाइल के आगे सब फीके लगते हैं. हम बात कर रहे हैं थाईलैंड के राजा 'महा वजिरालोंगकोर्न' की, जिन्हें King Rama के नाम से भी जाना जाता है. The Business Standard की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दुनिया के सबसे अमीर राजा हैं. वजिरालोंगकोर्न के पास सिर्फ दौलत ही नहीं, बल्कि ऐसी शाही चीजें भी हैं, जो आम इंसान कभी सोच भी नहीं सकता. इनके पास सोने की नाव, सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां और दर्जनों प्राइवेट जेट्स हैं. चलिए जानते हैं इस शाही जिंदगी की कहानी.

1 /5

राजा महा वजिरालोंगकोर्न की कुल संपत्ति लगभग 3.7 लाख करोड़ रुपए (43 बिलियन डॉलर) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दुनिया के सबसे अमीर राजा माने जाते हैं. यह संपत्ति उन्हें विरासत में मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इस संपत्ति को जमीनों और कई बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट कर और भी ज्यादा बढ़ा दिया.  

2 /5

राजा के पास बैंकॉक और थाईलैंड के अलग-अलग हिस्सों में हजारों एकड़ जमीन है. सिर्फ बैंकॉक में ही उनके पास 17,000 से ज्यादा प्रॉपर्टी रजिस्टर हैं. आम लोग जहां घर खरीदने के लिए पूरी जिंदगी लगा देते हैं, वहीं ये राजा पूरे शहर के मालिक बने बैठे हैं.  

3 /5

राजा की लाइफस्टाइल की आगे फिल्मी सितारों की लग्जरी लाइफ भी फीकी लगती है. उनके पास 300 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और लिमोजीन शामिल हैं. साथ ही, उनके पास 38 प्राइवेट जेट्स भी हैं, जिनमें से कई जेट्स पर ताज की तस्वीरें और सोने की सजावट है.

4 /5

राजा वजिरालोंगकोर्न के पास 52 सोने की नाव है, जो किसी खजाने से कम नहीं. इन नावों को पूरी तरह सोने की डिजाइन से सजाया गया है, जिन्हें खास शाही कार्यक्रमों के लिए निकाला जाता है.  

5 /5

राजा ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई की और वो एक फाइटर पायलट भी हैं. उन्होंने चार शादियां की है और हर बार वह अपने निजी जीवन को लेकर काफी चर्चा में भी रहे हैं. वो अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.