Ziro Valley: भारत में मौजूद कई जगहें अपनी खूबसूरती के कारण पूरी दुनिया में जानी जाती हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं. जो ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. आज हम आपको भारत की एक बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे. इस जगह पर जाकर आप अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिता सकते हैं.
Ziro Valley: इस जगह पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि जो यहां एक बार आता है यह जगह उसके दिमाग में घर बना लेती है और उसका यहां वापस आने का मन करने लगता है. इस रिपोर्ट में हम आपको भारत की एक शानदार जगह के बारे में बताएंगे.
जीरो वैली अरुणाचल प्रदेश में स्थित है. यह वैली अपने अनोखे आदिवासी गांवों के कारण जानी जाती है. यह हिल स्टेशन छोटा है लेकिन बेहद खूबसूरत है. यहां विदेशों के लोग भी घूमने आते हैं.
यह हिल स्टेशन अपनी सुंदरता के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है. यहां कई जन जातियां रहती हैं. यहां आकर आपको एक अलग अनुभव मिलता है.
इस वैली के आस-पास कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं. इनमें जीरो प्लूटो, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर जैसी जगहें शामिल हैं.
यह जगह बेहद सुंदर पहाड़ी से घिरी हुई है. जीरो प्लूटो पर जाकर आपको पूरे शहर का नजारा देखने को मिल जाता है. जिस कारण लोग यहां पर जाना पसंद करते हैं.
यह मंदिर आपको एक अलग अनुभव देता है. सिद्धेश्वर नाथ मंदिर लोगों के बीच काफी फेमस है. यहां लगभग 25 फीट ऊंचा और लगभग 22 फीट चौड़ा शिवलिंग मौजूद है.
जीरो वैली आपको प्रकृति को बेहद करीब से दिखाती है. यहां आपको जंगल, खेत और खूबसूरत पहाड़ों के साथ मंदिर सभी चीजों का अनुभव एक साथ मिल जाता है.