नवरात्रि में ऐसे कार्य बिल्कुल नहीं करें

नवरात्रि का पवित्र समय चल रहा है. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि इन विशेष दिनों में क्या किया जाए और क्या नहीं? आईए हम करते हैं आपकी शंका का समाधान-  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2020, 07:27 AM IST
    • नवरात्रि के खास टिप्स
    • इन कार्यों को किया तो नष्ट हो जाएगा पुण्य
नवरात्रि में ऐसे कार्य बिल्कुल नहीं करें

नवरात्रि (Navratri) के पवित्र मौके पर देवी भगवती (Devi mata) धरती पर पधार चुकी हैं. भक्त गण उनकी आराधना में जुटे हुए हैं. नवरात्रि का समय बेहद शुभ और मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना जाता है. लेकिन देवी माता को प्रसन्न करने के लिए आपको पूजा पाठ के साथ कुछ सावधानियां रखने की भी जरुरत है. 
नवरात्रि के दौरान इस प्रकार के कार्यों को कतई नहीं किया जाना चाहिए-

- नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ, बाल, नाखून नहीं कटवाने चाहिए. इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है.
- नवरात्रि में छोटी कन्याओं को बिना वजह डांटे या मारे नहीं.
- नारी शक्ति का सम्मान करें. अश्लीलता न करें.
- अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं.
- बिना वजह किसी से झगड़ा,और अपशब्द नही कहे.
- भोजन तामसिक नहीं हो. खाने में प्याज, लहसुन और मांसाहार तो बिल्कुल न हो.
- नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए.
- बिना वजह सबसे अपनी शक्ति का बखान नही करे,बार बार किसी को नही बताये की मै बिना कुछ खाये,या लौंग आदि पर उपवास कर रहा हूं.
- जिस स्थान पर आप ध्यान या उपासना कर रहे हो, बाहरी व्यक्ति को उस स्थान से दूर रखे,पवित्रता रखे.
- किसी की आलोचना या बुराई नही करे.
- व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. 
- खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली का प्रयोग करें.

(देवी भागवत् से संकलित)

ये भी पढे़ं--जगदंबा की अद्भुत कथा, जब उन्होंने स्वयं ही काट लिया अपना सिर 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़