सोनाली बेंद्रे ने शेयर की बाल्ड लुक में अपनी नई तस्वीर, साथ ही बताई ये खास बात...

सोनाली खुद एक किताब लिख चुकी हैं. इस किताब का नाम 'द मॉडर्न गुरुकुल-माई एक्सपेरिमेंट विद पैरंटिंग' है. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Sep 6, 2018, 08:24 PM IST
सोनाली बेंद्रे ने शेयर की बाल्ड लुक में अपनी नई तस्वीर, साथ ही बताई ये खास बात...

नई दिल्ली: पिछले दिनों सोनाली बेंद्रे ने जब कैंसर का ट्रीटमेंट करवाना शुरू किया था तो उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े थे. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में शेयर किया था, जिसमें वो बिग लगाई हुई नजर आईं थी. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ''आपको जो सही लगे वो करना चाहिए. कोई भी इंसान आपको ये नहीं बता सकता कि आप ठीक हो या गलत.'' 

आज फिर सोनाली एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर की है, जिसमें वो बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में एक किताब दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में सोनाली मुस्कुराती हुई काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर को देख कर कहीं से ये नहीं लगता कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से मुकाबला कर रही हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Today is #ReadABookDay and what better way to celebrate it than by announcing the next book for #SBC! This one is a historical fiction set in Russia called "A Gentleman in Moscow" by @amortowles. The premise sounds pretty interesting, and I can't wait to start reading it! #SonalisBookClub

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा है, ''आज ReadABookDay है और इसे सेलिब्रेट करने इससे शानदार तरीका क्या हो सकता कि SBC (Sonali Book Club) की अगली किताब की घोषणा जाये. यह एक ऐतिहासिक कहानी है, जो रूस के पृष्ठभूमि पर आधारित है. किताब का नाम है 'A Gentleman In Moscow'. इसके लेखक Amor Towles है. यह बहुत  दिलचस्प है और मैं इसे पढ़ने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.''

पिछले महीने भी सोनाली ने किताबों को लेकर एक तस्वीर शेयर की थी. उस तस्वीर में वो एक बुक स्टोर में थी और उनके हाथ में एक बुक था, जिसे वो पढ़ रही थी. तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा था, ''हैप्पी बुक लवर्स डे.''

आपको बता दें कि सोनाली को किताब पढ़ने का काफी शौक है. बुक पढ़ने के साथ-साथ सोनाली खुद एक किताब लिख चुकी हैं. इस किताब का नाम 'द मॉडर्न गुरुकुल-माई एक्सपेरिमेंट विद पैरंटिंग' है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़