एबी डिविलियर्स का ऐलान, अगले IPL में इस तरह बिखेरेंगे जलवा

टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने ऐलान किया है वे अगले आईपीएल में किसी न किसी भूमिका में जरूर नजर आएंगे. हालांकि इस साल वे RCB की कोई मदद नहीं कर पाएंगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2022, 04:35 PM IST
  • RCB के कोचिंग स्टाफ कोई जॉइन कर सकते हैं डिविलियर्स
  • बैंगलोर मेरा दूसरा घर- डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स का ऐलान, अगले IPL में इस तरह बिखेरेंगे जलवा

नई दिल्ली: RCB को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच खेलना है. जो भी टीम ये मैच हारेगी, उसका खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. इस बीच विराट कोहली की टीम RCB को बड़ी खुशखबरी मिली है.

टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने ऐलान किया है वे अगले आईपीएल में किसी न किसी भूमिका में जरूर नजर आएंगे. हालांकि इस साल वे RCB की कोई मदद नहीं कर पाएंगे.

RCB के कोचिंग स्टाफ कोई जॉइन कर सकते हैं डिविलियर्स

RCB की कोई मदद नहीं कर पाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह अगले साल रॉयल चैलेंजर्स टीम के साथ किसी ना किसी रूप में आईपीएल में जरूर लौटेंगे. डिविलियर्स आरसीबी का अभिन्न अंग रहे हैं.

उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह दिया.  आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस महीने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डिविलियर्स अगले साल किसी नयी भूमिका में आरसीबी के साथ होंगे.

बैंगलोर मेरा दूसरा घर- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने वीयू स्पोर्ट से कहा कि मुझे खुशी है कि विराट ने इसकी पुष्टि कर दी. ईमानदारी से कहूं तो अभी कुछ तय नहीं किया है. मैं अगले साल आईपीएल में जरूर लौटूंगा. किस भूमिका में यह नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कमी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि सुना है कि कुछ मैच बेंगलोर में हो सकते हैं. मैं अपने दूसरे घर लौटना चाहूंगा और फिर से खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम को देखना चाहूंगा. मुझे वापसी का इंतजार है.  

ये भी पढ़ें- 18 साल से क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी का छलका दर्द, कहा- कभी नहीं चुका पाऊंगा कर्ज

डिविलियर्स ने आरसीबी के लिये करीब 40 की औसत से तीन शतक और 40 अर्धशतक समेत 5162 रन बनाये हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़