ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का खुलासा, 'स्पॉट फिक्सिंग में सिर्फ 3 खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम थी शामिल'

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट का कहना है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी गेंदबाजों को भी न्यूलैंड्स टेस्ट के दौरान की गई इस घटना की जानकारी थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 15, 2021, 05:06 PM IST
  • स्मिथ और डेविड वार्नर भी थे फिक्सिंग में शामिल
  • तीनों खिलाड़ियों को मिली थी सजा
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का खुलासा, 'स्पॉट फिक्सिंग में सिर्फ 3 खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम थी शामिल'

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जिन्होंने इस खेल को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 2018 में ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी और उन्हें इसकी सजा भी मिली थी.

उन्हीं सजा पाए दोषियों में से एक कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने पूरे मामले पर सनसनीखेज खुलासा किया है.

टीम सभी गेंदबाजों को थी फिक्सिंग की जानकारी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट का कहना है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी गेंदबाजों को भी न्यूलैंड्स टेस्ट के दौरान की गई इस घटना की जानकारी थी.

कैमरन बेन क्रॉफ्ट से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या बाकी गेंदबाजों को इसकी जानकारी थी, उन्होंने कहा, ‘हां. मैं इतना ही चाहता था कि अपनी हरकत और भूमिका को लेकर जवाबदेह और जिम्मेदार रहूं.

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी थे फिक्सिंग में शामिल

कैमरन बेनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद पर रेगमाल रगड़ते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था. उस घटना ने ऑस्ट्रेलिया और पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था क्योंकि इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी संलिप्त थे.

 स्टीव स्मिथ और वार्नर ने ही बेन क्रॉफ्ट से गेंद को खराब करने को कहा था और उन्होंने गेंद पर रेगमाल रगड़कर उसकी पॉलिश खत्म की थी. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ही थे.

ये भी पढ़ें- स्टंप से 8 साल के बच्चे ने लगाए ऐसे शॉट्स, धोनी और डिविलियर्स का अवतार बता रहे लोग

तीनों खिलाड़ियों को मिली थी सजा

इस घटना के बाद स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेन क्रॉफ्ट को दोषी पाया गया था और उन्हें 9 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. भारत में भी इस घटना के विरोध स्वरूप स्मिथ और वार्नर को आईपीएल से एक साल के लिए बाहर कर दिया गया था.

गौरतलब है कि न्यूलैंड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श और स्पिनर नाथन लियोन शामिल थे. कैमरन बेन क्रॉफ्ट के खुलासे के बाद अब इन गेंदबाजों पर भी संकट गहरा गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़