रहाणे- पुजारा को BCCI ने दिया एक और झटका, हो गया डिमोशन

BCCI Central Contracts: इसके अनुसार पुजारा और रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अब ग्रेड बी में कर दिया गया है जो पहले ग्रेड ए में थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2022, 09:27 PM IST
  • रहाणे और पुजारा ग्रेड बी में शामिल
  • BCCI ने दिया एक और झटका
रहाणे- पुजारा को BCCI ने दिया एक और झटका, हो गया डिमोशन

नई दिल्ली: अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ताजा केंद्रीय अनुबंध सूची में निचले ग्रेड में खिसका दिया गया जिसे बुधवार को बोर्ड शीर्ष परिषद द्वारा मंजूरी दी गयी थी. 

रहाणे और पुजारा ग्रेड बी में शामिल

बीसीसीआई के ग्रेड के चार वर्ग हैं जिसमें ‘ए प्लस’ में खिलाड़ियों को सात करोड़ रूपये जबकि ए, बी और सी वर्गों में क्रमश: पांच करोड़ रूपये, तीन करोड़ रूपये और एक करोड़ रूपये दिये जाते हैं. इसके अनुसार पुजारा और रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अब ग्रेड बी में कर दिया गया है जो पहले ग्रेड ए में थे. 

इन दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया. पीटीआई-भाषा ने 20 जनवरी को खबर दी थी कि उन्हें निचले ग्रेड में खिसका दिया जायेगा. हालांकि सबसे बड़ी गिरावट चोटों से जूझ रहे आल राउंउर हार्दिक पंड्या के ग्रेड में रही जिन्हें सूची में ग्रेड ए से सीधे ग्रेड सी में खिसका दिया गया. 

साहा भी हुए डिमोट

विवादास्पद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है, उन्हें ग्रेड बी से सी में खिसकाया गया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक करोड़ रूपये मिलेंगे.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ए प्लस ग्रेड में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि बी ग्रेड में 10 खिलाड़ियों में से पांच को बाहर कर दिया गया है. वहीं, ग्रेड बी में इजाफा किया गया है. इस ग्रेड में 5 से बढ़ाकर खिलाड़ियों की संख्या सात कर दी गई है. वहीं, सी ग्रेड में दो और खिलाड़ियों को शामिल किया गया और इनकी संख्या 12 हो गई है. 

ये भी पढ़ें- रहाणे- पुजारा को BCCI ने दिया एक और झटका, हो गया डिमोशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़