गले में टेबलेट फंसने से डर गया था ये दिग्गज खिलाड़ी, फिर ऐसे बचाई जान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से होने जा रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2021, 02:18 PM IST
  • कहा- सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
  • लगा अब नहीं बचेगी जिंदगी
गले में टेबलेट फंसने से डर गया था ये दिग्गज खिलाड़ी, फिर ऐसे बचाई जान

ब्रिसबेनः इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि एक टेबलेट गले में फंस जाने के कारण वह बुरी तरह डर गए थे कि अब उनका अंत निकट आ गया है. आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला से पहले स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

ब्रेक पर थे बेन स्टोक्स
उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों और ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण ब्रेक लिया था. मीडिया के लिये अपने कॉलम में स्टोक्स ने इस भयावह अनुभव का जिक्र किया लेकिन यह नहीं बताया कि घटना कब और कहां हुई . उन्होंने लिखा ,‘‘ मैने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गइ्र ओर मुझे उसे बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी . 

सांस भी नहीं ले पा रहा था
जब तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत निकट आ गया है.मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था . धीरे धीरे वह गल गई लेकिन मैं बहुत डर गया था .’’ उन्होंने लिखा ,‘‘ टीम डॉक्टर मुझे देखने आई और उन्होंने बताया कि क्या हुआ था .

ये भी पढ़ेंः UP TET: पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार, कई फोटोकॉपी भी बरामद

8 दिसंबर से शुरू हो रहा एशेज
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से होने जा रहा है. ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए दशकों से सबसे बड़ी लड़ाई के रूप में जानी जाती रही है. वहीं, इंग्लैंड के हरफनमौला स्टोक्स के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि वह लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़