T20 World cup 2022 से पहले अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- 'हमें टीम से ज्यादा उम्मीदें नहीं'

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि टी20 विश्व कप में उनकी टीम से प्रशंसकों को ज्यादा उम्मीदें नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में किसी तरह की निराशा का माहौल नहीं है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 15, 2022, 06:18 PM IST
  • वर्ल्ड कप से पहले भारत से मिली है जबरदस्त हार
  • चोट के कारण ऑलराउंडर प्रिटोरियस हुए टीम से बाहर
T20 World cup 2022 से पहले अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान, कहा- 'हमें टीम से ज्यादा उम्मीदें नहीं'

नई दिल्लीः T20 World cup 2022: अब से महज कुछ ही घंटों के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप के 8वें संस्करण की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भाग लेने वाली सभी टीमों पर टिकी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि टी20 विश्व कप में उनकी टीम से प्रशंसकों को ज्यादा उम्मीदें नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में किसी तरह की निराशा का माहौल नहीं है.

वर्ल्ड कप से पहले भारत से मिली है जबरदस्त हार

बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम 24 अक्टूबर को खेलेगी. इससे पहले भारत दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज में हार का सामना करने के बाद यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने से काफी परेशान है. टीम को रासी वेन डर डूसेन और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे अंतिम एकादश में अपनी जगह लगभग पक्की रखने वाले खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी. खुद कप्तान बावुमा भी कोहनी की चोट से वापसी के बाद से लय हासिल करने में विफल रहे है और दबाव में हैं.

टीम के तौर पर ना तो काफी अच्छी स्थिति और ना ही खराब स्थिति में साउथ अफ्रीका

बावुमा ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम के तौर पर हम ना तो काफी अच्छी स्थिति में है ना ही खराब स्थिति में.  हम टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं. हम विश्व कप शुरू होने का इंतजार कर रहे है. ईमानदारी से कहूं तो टीम में सकारात्मक माहौल है, हम भारत से यहां आए हैं जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. मुझे हालांकि विश्वास है कि पूरे सत्र में एक टीम के तौर पर हमने जैसा प्रदर्शन किया है वैसा यहां भी कर सकते है.’

आज तक कभी नहीं जीत पाया वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने आज तक कभी विश्व कप नहीं जीता है और बावुमा को लगता है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है, ऐसे में दबाव कम होगा.

इस पर बावुमा ने कहा, ' एक टीम के तौर पर हम से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम हर दिन जो कर सकते हैं वह करेंगे. इसके साथ ही हम खेल का लुत्फ भी उठायेंगे.’

चोट के कारण ऑलराउंडर प्रिटोरियस हुए टीम से बाहर

ऑलराउंडर प्रिटोरियस भारत दौरे पर अंगूठे में चोट लगने के बाद टी 20 विश्व कप से बाहर हो गये. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को टीम में शामिल किया गया है. बावुमा ने कहा कि जेनसन के आने से टीम में विविधता आयी है.

बकौल बावुमा, 'मार्को हमारे लिए एक शानदार जुड़ाव है.  वह अतिरिक्त गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम है. वह एक बाएं हाथ का विकल्प भी है, जो हमारे गेंदबाजी आक्रमण में थोड़ी अधिक विविधता देता है. उसकी लंबाई के कारण गेंद को अच्छी उछाल मिलती है.’

ये भी पढ़ेंः 'पेरिस ओलंपिक में जीतना है पदक, तो एशिया कप गोल्ड लाना बेहद जरूरी': सविता पुनिया

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़