नई दिल्ली: अनुभवी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 2023 में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में चेतावनी दी है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेना भी शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL ऑक्शन में शामिल हुए कैमरन ग्रीन


ग्रीन का आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने का इरादा अगले महीने कोच्चि में होने वाली मिनी-नीलामी में दस फ्रेंचाइजी के बीच बोली-प्रक्रिया में देखा जा सकता है. ग्रीन ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत के टी20 दौरे में 214.54 की स्ट्राइक रेट से दो शानदार अर्धशतक जड़े थे.


आईपीएल 2023 सीजन के आने से पहले, ग्रीन वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टेस्ट में खेलेंगे. अगले साल चार टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारत आने से पहले, वह अपने बीबीएल टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए भी खेल सकते हैं. इसके बाद तीन वनडे मैच होंगे.


अगले साल ऑस्ट्रेलिया का बेहद बिजी शेड्यूल


आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगा. अगर वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाते हैं तो यह छह मैच हो सकते हैं. भारत में अक्टूबर में वनडे विश्व कप में भाग लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया का अगस्त में दक्षिण अफ्रीका का एक सफेद गेंद दौरा भी है.


IPL खेलने से होती है मानसिक थकान- वार्नर


उन्होंने कहा, "मेरे दृष्टिकोण से, यह बहुत अच्छा है. खेलने के दृष्टिकोण से, उन्हें चार टेस्ट मैच और उसके बाद कुछ एक दिवसीय मैच खेलने हैं. भारत में सीधे उन्नीस सप्ताह, आपकी पहली यात्रा भी काफी चुनौतीपूर्ण हो सकती है."


वार्नर के हवाले से पर्थ में क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, मैं ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्यक्रमों का सामना किया है. मैंने टेस्ट सीरीज और सीधे आईपीएल (2017 में) में भाग लिया है. फिर उसके बाद आपको इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद मुझे लगता है कि आपको दक्षिण अफ्रीका जाने और फिर विश्व कप में हिस्सा लेने से पहले 20 दिन का समय मिलेगा.


लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं डेविड वार्नर


वार्नर 2009 से आईपीएल के नियमित हैं, 2018 सीजन को छोड़कर, जो केप टाउन बॉल टैंपरिंग प्रतिबंध के कारण चूक गए थे. उन्होंने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का भी उदाहरण दिया, जिन्हें व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के कारण 2019 के अंत में मानसिक स्वास्थ्य से ब्रेक लेना पड़ा था.


उन्होंने कहा, ग्लेन मैक्सवेल ने इसे कुछ साल पहले किया था, पूरे साल खेला, और फिर सीजन आया, तो उन्होंने ब्रेक ले लिया. एक युवा खिलाड़ी के दृष्टिकोण से, यह पूरी तरह से चुनौतीपूर्ण है. अब निर्णय उन्हें लेना है." उनके और उनके करियर की लंबी अवधि के लिए, एक युवा खिलाड़ी के रूप में एक बड़ा अवसर है. वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उनका खिलाड़ियों के रूप में सम्मान करेंगे. लेकिन आखिरकार यह उनके और सीए पर निर्भर है, मुझे नहीं पता कि वे बातचीत क्या करेंगे.


वार्नर, वर्तमान में अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, क्योंकि उनका लक्ष्य वेस्ट इंडीज और यूएसए में 2024 टी20 विश्व कप में भाग लेना है. उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को अगले साल भारत और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाना उनका मुख्य उद्देश्य है.


 


ये भी पढ़ें- इस देश ने चुनौतियों के आगे कभी नहीं मानी हार, अब धाकड़ टीमों को पछाड़ ODI वर्ल्डकप में किया क्वालीफाई



 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.