नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें संस्करण पर भी दुनिया की सबसे भयानक महामारी कोरोना का असर पड़ गया है. सख्त बायो बबल होने के बावजूद भी KKR और CSK के स्टाफ में कोरोना का विस्फोट हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिंताजनक बात ये है कि अभी कई अन्य फ्रेंचाइजी में भी कोरोना संक्रमित निकल सकते हैं. अब अगर इस सीजन को आगे बढ़ाया गया तो कई खतरनाक परिणामों से जूझना पड़ सकता है.



भारत में आने वाले समय में कई विश्वस्तरीय प्रतियोगिताएं होनी हैं और भारतीय टीम को इसमें शिरकत करनी है. वैसे तो आईपीएल 30 मई तक चलना है लेकिन बीसीसीआई को मजबूरन इसे आगे पोस्टपोन करना पड़ सकता है.


15 दिन की लगाई जा सकती है रोक


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के लक्षण 7 से 15 दिन के भीतर दिखने लगते हैं. अगर वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के संपर्क में कोई खिलाड़ी आया होगा तो उसे 15 दिन में टेस्टिंग करके ठीक भी किया जा सकता है. ऐसे में 15 दिन की रोक लगाकर आईपीएल 10 जून तक आगे बढ़ाया जा सकता है.


बीसीसीआई के पास एक विकल्प ये भी है कि बाकी बचे हुए मैच से पहले सभी खिलाड़ियों और आईपीएल से जुड़े सभी लोगों को फिर से सख्त क्वारन्टीन में भेजा जा सकता है. इसके बाद बायो बबल का नये सिरे से गठन करके लीग रीस्टार्ट की जा सकती है. बीसीसीआई के पास समय कम है क्योंकि अगले महीने यानी जून से भारतीय टीम को कई बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है.


अगले महीने से भारत को खेलने हैं कई अंतरराष्ट्रीय मैच


आईपीएल 15 जून से पहले हर हाल में खत्म करना होगा. 18 जून से इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और फिर जुलाई में इंग्लैंड के ही खिलाफ 5 टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज भी खेलनी है. कोरोना के कारण ही एशिया कप भी रद्द होने की कगार पर है. 


ये भी पढ़ें-  PSL की राह पर IPL, KKR के बाद धोनी की टीम में भी कोरोना विस्फोट


टी 20 विश्वकप सबसे बड़ी चिंता


इसी साल भारत में टी 20 विश्वकप का आयोजन भी होना है. कोरोना जितना विकराल होगा, विदेशी खिलाड़ी भारत आने में उतना ही डरेंगे. इसीलिए आईपीएल स्थगित करके पिछले साल की तरह सितंबर अक्टूबर में कराने का विकल्प भी नहीं है क्योंकि तब भारत में टी 20 विश्वकप खेला जाना है. 


सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली BCCI को ये भी ध्यान रखना होगा कि भारत में कोरोना लगातार भयावह हो रहा है और कई देश भारत की यात्रा पर रोक लगा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सरकार तो पहले ही अपने खिलाड़ियों पर एक्शन लेने की तैयारी में है जो देश से बाहर आईपीएल खेल रहे हैं. 


ये भी आशंका है कि कुछ विदेशी खिलाडी भारत में आईपीएल खेलने से मना कर सकते हैं. इस स्थिति में आईपीएल के 14वें सीजन के बाकी मैच भारत से बाहर UAE में भी कराये जा सकते हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.