IPL Phase 2: आज होगी CSK vs MI की भिड़ंत, जानिये संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

IPL Phase 2: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गये हैं. इनमें ज्यादा बार बाजी मुंबई के हाथ लगी है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2021, 06:21 AM IST
  • आईपीएल का दूसरा चरण आज से हो रहा शुरू
  • रोहित और धोनी की टीमें होंगी आमने-सामने
IPL Phase 2: आज होगी CSK vs MI की भिड़ंत, जानिये संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. करीब 4 महीने बाद एक बार फिर आईपीएल शुरू होने जा रहा है. इस चरण का पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच होगा. पहले फेज में धोनी की टीम को हिटमैन की आर्मी से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो/ सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.

जानिए कैसी होगी पिच
संयुक्त अरब अमीरात में दुबई स्टेडियम सबसे बड़ा मैदान है. यहां स्पिनर हमेशा सफल होते हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी स्लो रहती है. ऐसे में यहां स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है.

आईपीएल 2020 में इस मैदान पर स्पिनर्स को कुल 94 विकेट मिले थे. शुरुआती ओवर में पिच से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 172 रन है. इस पिच पर पॉवरप्ले का रोल बहुत अहम होता है.

यह भी पढ़िएः IPL 2021: कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद कोहली की बड़ी टिप्पणी, 'आना जाना लगा रहेगा'

चेन्नई और मुंबई में किसका पलड़ा भारी
चेन्नई की टीम में कई विश्वस्तरीय ऑलराउंडर हैं, जो हारा हुआ मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. जडेजा, सैम करन और मोईन अली जैसे सितारों से सजी माही की आर्मी के पास अनुभव की भी कमी नहीं है. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई ने इस सीजन के सात मैचों में पांच मैच जीते हैं, जबकि मुंबई की टीम सात मैचों में चार मैच ही जीत सकी है.

मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गये हैं और ज्यादा बार बाजी मुंबई के हाथ लगी है. चेन्नई को केवल 13 मैचों में ही जीत नसीब हुई, जबकि मुंबई इंडियंस ने उसे 20 बार शिकस्त दी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़