IND vs SA: जारी किया गया नया शेड्यूल, जानिए कब कहां होगे सभी मैच

नए शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में 26 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 6, 2021, 08:22 PM IST
  • जारी किया गया नया शेड्यूल
  • 26 दिसंबर को को होगा पहला टेस्ट
IND vs SA: जारी किया गया नया शेड्यूल, जानिए कब कहां होगे सभी मैच

नई दिल्ली: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होना था लेकिन अब ऐसा नहीं है. 

नए शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में 26 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
 
पहला टेस्ट- Dec 26-30  सेंचूरियन
दूसरा टेस्ट- Jan 03-07 जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट- Jan 11-15 केपटाउन
 
वनडे सीरीज का शेड्यूल
 
पहला वनडे- Jan 19  पार्ल
दूसरा वनडे- Jan 21   पार्ल
तीसरा वनडे- Jan 23 केपटाउन
 
इससे पहले भारतीय टीम को 17 दिसंबर से पहला टेस्ट खेलना था लेकिन ओमिक्रॉन संकट के चलते सीरीज को आगे बढ़ाया गया है. बीसीसीआई ने लंबी चर्चा करने के बाद टीम भेजने पर हामी भरी थी. 
 
देश में लगातार ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या रही है और इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से ही हुई थी.
 
दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता जब क्रिकेट टीम के चयन के लिए बैठक करेंगे तो एकदिवसीय प्रारूप में विराट कोहली की कप्तानी के साथ टेस्ट प्रारूप में अजिंक्य रहाणे की उप कप्तानी को लेकर चर्चा होगी. 

इसके साथ ही 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा की टेस्ट टीम में जगह के अलावा एकदिवसीय टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी भी इस चयन बैठक में अहम मुद्दा होगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़