नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच हर रोज दोगुना हो रहा है. इस वीकेंड इसका चरम पर पहुंचना तय है क्योंकि इस रविवार फैंस को दो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के बीच खेला जाएगा. ये कप्तान हैं एम एस धोनी और विराट कोहली.
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में आमने सामने होंगी तो उनकी निगाह न सिर्फ दो अंक हासिल करने बल्कि विजय अभियान जारी रखने पर भी टिकी रहेंगी.
आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में विराट कोहली की RCB पहले और धोनी CSK दूसरे पायदान पर काबिज है. दोनों के बीच जो भी बाजी मारेगा वो शीर्ष पर पहुंच जाएगा.
आईपीएल इतिहास में अब तक 26 बार बेंगलुरु और चेन्नई का आमना सामना हुआ और इसमें से 17 बार धोनी के धुरंधरों ने विराट कोहली की टीम को धोया है जबकि कोहली की विराट सेना केवल 9 बार ही माही की टीम को पतखनी दे सकी है.
आईपीएल के 14 वें सीजन में के अपने पिछले मैच में बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और वह अपना यही प्रदर्शन जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है. सीएसके भी लगातार तीन जीत के उत्साह से ओतप्रोत है और ऐसे में आरसीबी के लिये काम आसान नहीं होगा.
विराट कोहली और प्रतिभाशाली देवदत्त पडिक्कल ने पिछले मैच में रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और ये दोनों सीएसके के विविधतापूर्ण आक्रमण के सामने फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करेंगे. आरसीबी ने इस सत्र में अच्छी शुरुआत की है और कोहली लंबी अवधि की लीग में निरंतरता बनाये रखने के महत्व को समझते हैं.
आरसीबी की बल्लेबाजी कोहली, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और आस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है. देवदत्त पडिक्कल की अच्छी फार्म से भी टीम को लाभ मिला है. आरसीबी के बल्लेबाजों का हालांकि अब दीपक चाहर से सामना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं. मोहम्मद सिराज ने प्रभाव छोड़ा है लेकिन अब उनका सामना सीएसके से है जिसके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और शुरू में विकेट गंवाने से वह दबाव में नहीं आती है.
ये भी पढ़ें- RR vs KKR: बड़े लक्ष्य से चूका कोलकाता, राजस्थान को मिला 133 रन का लक्ष्य
रुतुराज गायकवाड़ ने तीन मैचों में असफल रहने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रभावशाली पारी खेली तथा फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी निभायी. महेंद्र सिंह धोनी की टीम अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. उसके पास नंबर तीन पर मोईन अली और फिर सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं. कप्तान धोनी ने अब तक अपना जलवा नहीं दिखाया है और चेन्नई सुपरकिंग्स की बड़ी चिंता बन गए हैं.
गेंदबाजी में दीपक चाहर ने अब तक सीएसके लिये बहुत अच्छी भूमिका निभायी है जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोईन ने भी अच्छा योगदान दिया है. शार्दुल ठाकुर कुछ अवसरों पर महंगे साबित हुए हैं लेकिन वह सीएसके की गेंदबाजी विभाग के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.
विजय रथ पर सवार RCB को माही की सेना से बड़ी चुनौती मिलने वाली और उसको अपना ये रथ अगर निर्बाध गति से आगे बढाना है तो चेन्नई के गेंदबाजों से डटकर लोहा लेना पड़ेगा. खिताबी सूखा खत्म करने को बेकरार विराट कोहली के लिए ये मैच बहुत बड़ी परीक्षा साबित होने वाला है क्योंकि 3 बार की आईपीएल चैंपियन CSK को करारी शिकस्त देकर ही RCB की आईपीएल दावेदारी पर लोग यकीन करेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.