Rishabh Pant की इस गलती को पसंद करते हैं डेविड वार्नर, कहा- 'मैं भी करूंगा ये गलती'

दिल्ली की फ्रेंचाइजी से दूसरी बार जुड़ने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 6, 2022, 09:44 PM IST
  • पंत से ये शॉट सीखना चाहते हैं वार्नर
  • पंत के साथ बल्लेबाजी करना चाहता हूं: वार्नर
Rishabh Pant की इस गलती को पसंद करते हैं डेविड वार्नर, कहा- 'मैं भी करूंगा ये गलती'

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में ऐसे शॉट्स की सराहना नहीं की जाती है, जिसपर बल्लेबाज का कंट्रोल न हो, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत के एक हात से लगने वाले शॉट की काफी चर्चा है. क्रिकेट जगत में विशेषज्ञ इस शॉट की सराहना नहीं करते हैं. 

पंत से ये शॉट सीखना चाहते हैं वार्नर

दिल्ली की फ्रेंचाइजी से दूसरी बार जुड़ने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहते हैं. वार्नर 2009 में पहली बार दिल्ली की फ्रेंचाइजी की तरफ से ही आईपीएल में खेले थे. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे. 

पंत के साथ बल्लेबाजी करना चाहता हूं: वार्नर

वार्नर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘मैं ऋषभ से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता हूं. वह युवा कप्तान है और भारतीय टीम का अभिन्न अंग है. मैं चाहता हूं कि मुझे उनके साथ बल्लेबाज़ी करने का मौका मिले.’’ उन्होंने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में कहा, ‘‘रिकी दिल्ली के साथ अक्सर सफल रहे हैं. वे आस्ट्रेलिया के सफल कप्तान थे और अब कोच के रूप से सम्मान पा रहे हैं. उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा.’’ 

यह भी पढ़िए: IPL 2022: क्रिकेट किट में किताबें रखने वाला इंजीनियर कैसे बना धाकड़ मैच विनर, जानिए पूरी कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़