ENG vs SL: जॉस बटलर की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने श्रीलंका को दी पटखनी

हासारंगा और कप्तान शनाका ने श्रीलंका को जीत दिलाने के लिए मशक्कत की लेकिन वे नाकाम रहे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 1, 2021, 11:12 PM IST
  • जॉस बटलर ने ठोका इस वर्ल्डकप का पहला शतक
  • इंग्लैंड ने श्रीलंका को 164 रनों का लक्ष्य दिया
ENG vs SL: जॉस बटलर की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने श्रीलंका को दी पटखनी

नई दिल्ली: जॉस बटलर (101) की शानदार पारी की बदौलत शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 164 रनों का लक्ष्य दिया था.

जिसे लंकाई टीम हासिल नहीं कर सकी और 26 रन से मैच हार गई. हासारंगा और कप्तान शनाका ने श्रीलंका को जीत दिलाने के लिए मशक्कत की लेकिन वे नाकाम रहे. बटलर ने 67 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए और 6 चौके 6 छक्के जड़े.

जॉस बटलर ने ठोका इस वर्ल्डकप का पहला शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए. श्रीलंका के गेंदबाजों को इंग्लिश बल्लेबाज ने जमकर पिटाई की. बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 112 रन की साझेदारी की.

श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, वहीं दुष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को शुरुआती ओवर में तीन झटके लगे. इस वजह से टीम पावर प्ले में महज 36 रन ही बना सकी.

इस दौरान, जेसन रॉय (9), डेविड मालन (6) और जॉनी बेयरस्टो (0) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और 15 ओवरों में टीम का स्कोर 100 रन से ऊपर पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें- मैच हारने के बाद कोहली ने ऐसा क्या कहा जो कपिल देव को कहना पड़ा 'कमजोर खिलाड़ी'

इस बीच, बटलन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मोर्गन एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 40 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

श्रीलंका के गेंदाबाजों पर बरसते हुए बटलर ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने छह चौके और छह छक्कों की मदद से 67 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए, जिसके कारण टीम का स्कोर 163 रन तक पहुंच सका.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़