ब्रिसबेन: एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड भारतीय टीम के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वही रणनीति अपनाएगा, जो भारत ने जनवरी 2021 में गाबा टेस्ट में अपनाई थी.
8 दिसंबर से शुरू होगी एशेज सीरीज
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने रविवार को कहा कि उनकी टीम गाबा में आठ दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन से प्रेरणा लेगी, जिसने इस साल की शुरुआत में यहां ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान को थामकर सीरीज जीती थी.
35 साल में गाबा में पहली बार हारा था ऑस्ट्रेलिया
दरअसल, भारत ने इस साल जनवरी में गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी. यह ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 35 साल में पहली हार थी और रूट ने कहा कि उनकी टीम इस सीरीज में कैसा रवैया अपनाएगी, इसको लेकर उनकी सोच रवैया स्पष्ट है.
भारत ने पेश की थी बेहतरीन मिसाल
रूट ने यहां एशेज से जुड़े कार्यक्रम में कहा, ‘भारत जिस तरह से अपने मजबूत पक्षों पर अडिग रहा, इंग्लैंड भी वही रणनीति अपनाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘भारत को श्रेय जाता है. उन्होंने पूरी सीरीज में बेजोड़ प्रदर्शन किया था और कई तरह से यहां का दौरा करने वाली टीमों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया था.’
इंग्लैंड ने आखिरी बार 2011 में जीती थी एशेज सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने मैच से दो दिन पहले अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी है, जिससे इंग्लैंड के लिए रणनीति तैयार करने में कुछ आसानी होगी. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार 2011 में एशेज जीती थी. उस टीम में उसके दोनों मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल थे.
एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: पैट कमिन्स (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़िएः Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित की, इस गेंदबाज को मिल गया मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.