इयोन मोर्गन बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी, की स्पेशल क्लब में एंट्री

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच के दौरान एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Mar 16, 2021, 07:54 PM IST
इयोन मोर्गन बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी, की स्पेशल क्लब में एंट्री

अहमदाबाद: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली. वो इंग्लैंड की ओर से 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 

100 टी20 खेलने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज 
मोर्गन इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक(116), भारत के रोहित शर्मा(109*)और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर(102) ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 से ज्यादा  टी20 मैच खेल सके हैं. मोर्गन इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे गैर-एशियाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने इन 100 मैचों में से 57* में टीम की कमान संभाली है. सबसे ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी करने के मामले में वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से पीछे हैं. धोनी ने 72 टी20 मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. 

ऐसा है मोर्गन का टी20 रिकॉर्ड 
मोर्गन ने आज से पहले खेले 99 टी20 मैच में 30.34 की औसत और 138.99 के स्ट्राइक रेट से 2,306 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 14 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा है. 

रूट ने खेला था अपना 100वां टेस्ट
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने 5 फरवरी को चेन्नई में भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में करियर के 100 टेस्ट मैच पूरे किए थे. टेस्ट कप्तान के बाद सीमित ओवरों के कप्तान ने टी20 में अपने 100 मैच पूरे किए थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़