IPL 2021: संजू सैमसन की कप्तानी और राजस्थान पर पूर्व दिग्गज ने की बड़ी टिप्पणी

राजस्थान को आईपीएल के इस सीजन में सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2021, 06:39 PM IST
  • मौजूदा सीजन में 7 मैच हार चुकी है पिंक आर्मी
  • राजस्थान की टीम थकी हुई लग रही है : सबा करीम
IPL 2021: संजू सैमसन की कप्तानी और राजस्थान पर पूर्व दिग्गज ने की बड़ी टिप्पणी

मुंबई: राजस्थान की टीम लगातार उतार चढ़ाव भरा प्रदर्शन इस आईपीएल में कर रही है. संजू सैमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम को मैच जिताने वाली पारी नहीं खेल पा रहा है. 

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स को देखकर लग रहा है कि उनकी टीम थकी हुई है.

मौजूदा सीजन में 7 मैच हार चुकी है पिंक आर्मी

राजस्थान को आईपीएल के इस सीजन में सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

करीम ने कहा कि मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स एक थकी हुई टीम है. उन्होंने हर संभव कोशिश की है लेकिन किसी कारण से वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनकी एकादश में जो भी खेले हैं, वे अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

राजस्थान की टीम थकी हुई लग रही है : सबा करीम

उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी चिंता है, क्योंकि दूसरे चरण में क्रिस मॉरिस बल्ले या गेंद से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लियाम लिविंगस्टोन एक शानदार प्रतिष्ठा के साथ आए लेकिन उन्होंने बोर्ड पर रन नहीं बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें- MI vs DC: रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में धवन और डिविलियर्स को पछाड़ा

पिछले गेम में एविन लुइस के वापस आने से उन्हें कुछ समर्थन मिला था. वो काफी नहीं है. खासकर जब आप सीएसके के खिलाफ खेल रहे हों, तो आपको अपने खेल में शीर्ष पर रहने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि राजस्थान के साथ ऐसा हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- पीटरसन ने पंजाब किंग्स पर लगाए गंभीर आरोप, बताया इस खिलाड़ी के साथ टीम ने किया अन्याय

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और करीम का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान के खिलाफ एकादश में बदलाव नहीं करेंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़