नई दिल्ली: आईपीएल के मौजूदा सीजन में रवींद्र जडेजा पर सभी की नजरें हैं क्योंकि वे महेंद्र सिंह धोनी की महान विरासत को आगे ले जाने का जिम्मा संभाल रहे हैं. CSK 15वें सीजन के शुरुआती 3 मैच हार चुका है और प्वाइंट्सटेबल में 9वें पायदान पर है.
कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट रवींद्र जडेजा की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं और इसके लिए एमएस धोनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. धोनी ने अचानक कप्तानी से इस्तीफा देकर जडेजा को टीम की अगुवाई करने को कहा.
पूर्व कीवी खिलाड़ी ने धोनी को घेरा
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डोल ने एमएस धोनी के पर्दे के पीछे से कप्तानी करने के एटीट्यूड की आलोचना की है. उन्होंने एक शो में साफतौर पर कहा कि धोनी के अंडर में खेलते हुए कप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा का विकास बहुत कठिन है. अब तक के मुकाबलों को देखकर यही अनुमान लगाया जा सकता है.
जानिए कौन हैं साइमन डोल
साइमन डोल ने न्यूजीलैंड के लिए 32 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 98 और वनडे में 36 विकेट झटके. इसके अलावा डोल ने टेस्ट में 570 रन और वनडे में 172 रन बनाए हैं. उन्होंने सन 1992 से सन 2000 तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला. वर्तमान में साइमन क्रिकेट कमेंट्री करते हैं और की शोज में बतौर एक्सपर्ट काम करते हैं.
4 बार खिताब जीत चुकी है चेन्नई
CSK के कप्तान रवींद्र जडेजा ने इससे पहले कभी क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है. उन्हें CSK भिवष्य के कप्तान के रूप में देख रही है लेकिन आगाज बहुत बुरा हुआ. जडेजा ने लगातार 3 हार के बाद कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि धोनी हमारे साथ हैं और उनसे सभी खिलाड़ियों के पास सीखने को बहुत कुछ है.
रविवार को सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
उल्लेखनीय है कि पिछले सीजन में धोनी ने अपनी टीम को आईपीएल जिताया था. धोनी 4 बार CSK को चैंपियन बना चुके हैं और ये उनके करियर का आखिरी आईपीएल सीजन भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- RCB को जीत दिलाने के बाद दिनेश कार्तिक ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात? बताया टारगेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.