पैसों की बारिश के बाद इस खिलाड़ी ने की चौकों छक्कों की बरसात

 पहले दो मैच बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हारने का दबाव बढ़ रहा था और उसके इस सीरीज में वापसी कर पाने के आसार बहुत कम थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2021, 04:45 PM IST
  • मैक्सवेल ने की चौकों और छक्कों की बरसात
  • कप्तान फिंच ने 44 गेंद पर 69 रन बनाए
पैसों की बारिश के बाद इस खिलाड़ी ने की चौकों छक्कों की बरसात

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की. पहले दो मैच बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हारने का दबाव बढ़ रहा था और उसके इस सीरीज में वापसी कर पाने के आसार बहुत कम थे. 

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और आरोन फिंच (Aaron Finch) की धमाकेदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रलिया ने तीसरे मैच में जीत हासिल की.

मैक्सवेल ने की चौकों और छक्कों की बरसात

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने खराब फॉर्म से उबरते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 31 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

आईपीएल से ठीक पहले उनका फॉर्म में लौटना RCB के लिये बहुत अच्छा है क्योंकि इस बार RCB ने उन्हें करोड़ों रुपये खर्च करके खरीदा है. मैक्सवेल इस मैच से पहले पिछले दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. मैक्सवेल अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

ग्लेन मैक्सवेल और एरोन फिंच की जोरदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ  208-4 का स्कोर बनाया.

अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने आठ चौके और पांच छक्के लगाए. उनका एक छक्का तो इतना जबरदस्त था कि इससे स्टेडियम के स्टैंड की कुर्सी ही टूट गई. मैक्सवेल के अलावा जोश फिलिप ने 27 गेंद पर 43 रन और कप्तान फिंच ने 44 गेंद पर 69 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें- 3 मार्च 2009 है पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास का सबसे काला दिन, 12 साल बाद भी हरे हैं जख्म

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में जेम्स नीशम के ओवर में विस्फोटक मैक्सवेल ने 28 रन बनाए जिसमें हर एक गेंद पर उन्होंने बाउंड्री जड़े. पहली गेंद पर मैक्सवेल ने चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर जिमी नीशाम  को बैकफुट पर ला दिया. 

 उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने मैक्सवेल को खरीदा. ग्लैन मैक्सवेल को बेंगलुरू ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. हर बार आईपीएल में मैक्सवेल की लॉटरी लगती है. अब तक वे आईपीएल से 64 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. मैक्सवेल ने आईपीएल में पिछले सीजन में पंजाब के लिये बहुत खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 मैच में केवल 108 रन बनाए थे. उनका औसत भी बहुत खराब रहा था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़