चेन्नई: आईपीएल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए फायदे का सौदा साबित होते दिख रहे हैं. आईपीएल 14 के लिए हुई नीलामी में मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था.
उस वक्त विराट सेना के इस फैसले पर सवाल भी उठे थे कि लगातार नाकाम रहने वाले खिलाड़ी पर आरसीबी ने दांव क्यों खेला है लेकिन जैसे जैसे मैक्सवेल का बल्ला चल रहा है आलोचकों को उनके सवालों के जवाब मिलते जा रहे हैं.
मैक्सवेल नें मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले मैच में 28 गेंद में 39 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे कि इस सीजन वो क्या करने जा रहे हैं. इसके बाद प्रशंसकों की आशाओं पर दूसरे मैच में खरा उतरते हुए मैक्सवेल ने न केवल टीम को मुश्किल वक्त में संभाला बल्कि 6 साल बाद आईपीएल में अर्धशतक का सूखा भी खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें: RCB के लिये 100 मैच पूरे करते ही यजुवेंद्र चहल को याद आए 'वो' 3 साल
मुश्किल समय में टीम को संभाला
बुधवार को पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. उस वक्त आरसीबी ने 47 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे और मैदान पर उनका साथ देने के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे. दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 13वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली 33 रन की पारी खेलने के बाद जेसन होल्डर की गेंद पर विजय शंकर के हाथों लपके गए.
विराट के आउट होने के बाद एक छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन दूसरे छोर को मैक्सवेल जिम्मेदारी से थामकर रन बनाते रहे. मैक्सवेल के देखते देखते विराट, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टन और काइल जैमिसन पवेलियन लौट गए लेकिन मैक्सवेल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए 38 गेंद में आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. हालांकि पारी के आखिरी ओवर में मैक्सवेल 41 गेंद में 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मैक्सवेल 5 साल और 40 पारियों के अंतराल के बाद आईपीएल में ये कारनामा करने में सफल हुए हैं. साल 2016 में उन्होंने 2 अर्धशतक किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए जड़े थे. उसके बाद वो दो बार 47 के स्कोर तक पहुंचे लेकिन पचासा पूरा नहीं कर सके. ये कमी विराट कोहली की टीम के साथ जुड़ने के बाद पूरी हो सकी है.
मौजूदा सीजन में अबतक खेले 2 मैच में मैक्सवेल 49 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बना चुके हैं. जो कि उनके जैसे बल्लेबाज के लिहाज से अच्छे संकेत हैं क्योंकि एक बार उनका बल्ला जब लय पकड़ लेता है तो उन्हें रोक पाना दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए रोक पाना मुश्किल नहीं, नामुमकिन नजर आता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.