नई दिल्ली: भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बेहद धीमी बैटिंग की और टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के उद्देश्य से खेल दिखाया. हालांकि इस योजना में कीवी बल्लेबाज सफल भी हुए और कानपुर टेस्ट जीतने में भारतीय टीम को नाकाम कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीवी टीम की ऐसी बल्लेबाजी देखकर टेस्ट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर नाराज हैं और उन्होंने टीम को लताड़ लगाई. 


सुनील गावस्कर ने की आलोचना


गावस्कर ने कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना की है. दूसरी पारी में टॉम लैथम और विलियम सोमरविले ने अपनी टीम के लिए एक शानदार शुरुआत करने के बाद, गावस्कर ने कहा कि मेहमान जीत के लिए नहीं खेल रहे थे, बल्कि वे ड्रॉ करने में लगे रहे.


भारत मैच में जीत से सिर्फ एक विकेट दूर था, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने 50 से अधिक गेंदें खेलकर कीवी टीम को टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की.


भारत ने कीवी बल्लेबाजी को किया ध्वस्त 


गावस्कर ने लिखा कि न्यूजीलैंड कानपुर में खेले गए मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. पांचवें दिन की शुरुआत में उनकी धीमी बल्लेबाजी ने भारत को मैच में वापस ले आई और इसके बाद भारत ने दूसरे सत्र में विकेट हासिल करना शुरू कर दिया, जिससे वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गए, लेकिन वह जीत के लिए नहीं, बल्कि ड्रॉ के लिए खेल रहे थे.


गावस्कर का मानना है कि भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के आक्रामक सोच को देखकर न्यूजीलैंड पूरी तरह से मैच को बचाने में लग गया.


गौरतलब है कि कानपुर में खेले गए रोमांचक टेस्ट में भारत जीत से एक कदम दूर रह गया था और टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. न्यूजीलैंड के लिए आखिरी ओवरों में एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी की.


भारत की ओर से अश्विन ने 4 और जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया. 


ये भी पढ़ें- Junior Hockey World Cup: इतिहास रचने उतरेंगे भारत के युवा लड़ाके, पढ़िए Match Preview


भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को मात देने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. कानपुर की विकेट आखिरी दिन भी बल्लेबाजी के लिए आसान नजर आ रही थी, यही वजह रही कि भारत कीवी टीम को ऑलआउट नहीं कर सका. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.