Gujarat Titans Full Squad: हार्दिक की कप्तानी में इन सितारों से सजी होगी टीम

Gujarat Titans Full Squad: IPL के 15वें सीजन में 10वीं टीम के रूप में उतर रही गुजरात टाइटंस कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. ऑक्शन में आने से पहले टीम ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2022, 08:35 PM IST
  • टीम ने इन क्रिकेटर्स को किया था रिटेन
  • नीलामी के बाद ये खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
Gujarat Titans Full Squad: हार्दिक की कप्तानी में इन सितारों से सजी होगी टीम

नई दिल्ली: IPL के 15वें सीजन में 10वीं टीम के रूप में उतर रही गुजरात टाइटंस कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. ऑक्शन में आने से पहले टीम ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. टीम के पास अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल करने की जगह थी और नीलामी के बाद इस जगह को बेहद प्रतिभावान क्रिकेटरों से भरा गया है. 

गुजरात की टीम में मोहम्मद शमी जैसे सरीखे बॉलर हैं, तो हार्दिक पंड्या जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर. हार्दिक पंडया इस टीम का कप्तान के रूप में नेतृत्व भी करेंगे. वहीं आशीष नेहरा इस टीम के मुख्य कोच होंगे. आइए देखते हैं Gujarat Titans की पूरी टीम: 

टीम ने इन क्रिकेटर्स को किया था रिटेन
हार्दिक पांड्या (15 करोड़)
राशिद खान (15 करोड़)
शुभमन गिल (8 करोड़)

नीलामी के बाद ये खिलाड़ी हुए टीम में शामिल

मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये)
जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये)
लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये)
अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़ रुपये)
राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये)
नूर अहमद (30 लाख रुपये)
आर साई किशोर (3 करोड़ रुपये)
डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़)
जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये)
विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये)
दर्शन नालकांडे (20 लाख रुपये)
यश दयाल (3.2 करोड़ रुपये)
अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये)
प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये)
डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये)
रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये)
मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये)
गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये)

यह भी पढ़िए: Lucknow Super Giants Full Squad: केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस जैसे सितारों से सजी होगी टीम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़