ICC ने दी श्रेयस अय्यर को बड़ी खुशखबरी, इस अवार्ड के लिए नामित

टीम इंडिया बैंगलोर टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहती है. पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले अय्यर ICC ने बड़ी खुशखबरी दी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 9, 2022, 04:09 PM IST
  • श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी
  • महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामित
ICC ने दी श्रेयस अय्यर को बड़ी खुशखबरी, इस अवार्ड के लिए नामित

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ी उपलब्धि मिली है. टीम इंडिया बैंगलोर टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहती है. पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने वाले अय्यर ICC ने बड़ी खुशखबरी दी है. 

महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामित

महिला टीम की कप्तान मिताली राज और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को फरवरी में उनके प्रदर्शन के लिये आईसीसी ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के पुरस्कार के लिये नामित किया गया है. पुरूष वर्ग के नामांकन में संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी भी शामिल हैं. 

महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की हरफनमौला एमेलिया केर, मिताली और दीप्ति के नाम है. अय्यर ने फरवरी में भारत के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 80 रन बनाये और आखिरी टी20 में 16 गेंद में 25 रन बनाये. 

श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी

सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने और प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के कारण अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में तीसरे नंबर पर उतरे. उन्होंने तीन मैचों में तीन नाबाद अर्धशतक जमाये और 174 . 35 की स्ट्राइक रेट से 204 रन जोड़े. उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज चुना गया. 

मिताली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अर्धशतक समेत 232 रन बनाये. आखिरी वनडे में वह 54 रन बनाकर नाबाद रही जो भारत ने चार ओवर बाकी रहते जीता. हरफनमौला दीप्ति ने वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक दस विकेट लिये और पांच मैचों में 116 रन बनाये. 

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज इन दिनों वर्ल्डकप खेल रही हैं. भारत पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात दे चुका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिताली राज ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 77.33 की बेहतरीन औसत से 232 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने कायम की बादशाहत, दूसरे टेस्ट से पहले हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी जमाई थीं. इसी सीरीज में दीप्ति ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया था. 5 मैच की सीरीज में दीप्ति ने कुल 10 विकेट लिए थे और बल्ले से 116 रन बनाए. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़