Ashes Series से पहले डेविड वार्नर को ICC ने दी ये बड़ी खुशखबरी

वार्नर टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ थे. उन्होंने  पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 7, 2021, 06:14 PM IST
  • वर्ल्डकप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ थे वार्नर
  • टी20 और टेस्ट साउदी का शानदार प्रदर्शन

ट्रेंडिंग तस्वीरें

Ashes Series से पहले डेविड वार्नर को ICC ने दी ये बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एशेज की तैयारियों में जुटे हैं. इससे पहले उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिली है. उन्हें महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में आईसीसी ने नामित किया है.

आबिद अली और टिम साउदी भी अवार्ड के लिए नामित

पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मंगलवार को नवंबर माह के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया.

महिला वर्ग में इस सूची में वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तान की बायें हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर शामिल है. नवंबर के महीने का नामांकन संयुक्त अरब अमीरात एवं ओमान में हुए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के मैचों सहित सभी प्रारूपों में प्रदर्शन के आधार पर है.

आईसीसी की एक स्वतंत्र मतदान अकादमी और दुनिया भर के प्रशंसक विजेताओं का फैसला करने के लिए मतदान कर सकते हैं, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. प्रशंसकों को रविवार तक मत डालने के लिए आमंत्रित किया गया है.

वर्ल्डकप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ थे वार्नर

वार्नर टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ थे. उन्होंने  पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय की चार पारियों में उन्होंने 69.66 के औसत और 151.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए.

उनके यह प्रदर्शन आस्ट्रेलिया को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) श्रृंखला के पहले मैच में 133 और 91 रन की पारी खेली. वह इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे.

टी20 और टेस्ट साउदी का शानदार प्रदर्शन

साउदी ने सबसे छोटे प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के तुरंत बाद कानपुर में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाये. यह मैच ड्रॉ पर छूटा. उन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान नवंबर में खेले गये मैचों में  सात विकेट विकेट लिये और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

महिलाओं के वर्ग में बांग्लादेश की नाहिदा ने इस दौरान चार एकदिवसीय में 13 विकेट झटके और महज 2.22 रन प्रति ओवर खर्च किये. अनम ने भी नवंबर में 13 विकेट लिये और तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किये. वेस्टइंडीज की हरफनमौला मैथ्यूज को दूसरी बार नामांकन मिला है.

उन्होंने इससे पहले जुलाई में अपनी कप्तान स्टैफनी टेलर के साथ नामांकन हासिल किया था. उन्होंने नवंबर में चार एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाये और 13.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किये.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की 'हत्या' से जुड़ी है एशेज की कहानी, चौंका देगा 139 साल पुराना किस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ज़्यादा कहानियां

ट्रेंडिंग न्यूज़