नई दिल्लीः Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. ये डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर ने अपने देश के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे क्रीज पर अधिक समय तक टिके रहें.
गिलक्रिस्ट ने लाबुशेन का किया समर्थन
एडम गिलक्रिस्ट ने रन बनाने के लिए जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह दी कि वे पिंक बॉल से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खतरे को कम करने के लिए ज्यादा देर तक क्रीज पर रहने की कोशिश करें. उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में बनाए रखने का भी समर्थन किया.
स्टीव स्मिथ और लाबुशेन समेत ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चल पाए थे जिसे भारत ने 295 रन से जीता था. दोनों टीमों के बीच दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा.
रन बनाने का तरीका नहीं ढूंढ पाए लाबुशेन
नाइन्स वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के अनुसार गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मार्नस पर ऐसा करने (क्रीज पर टिके रहने) की जिम्मेदारी थी और उन्होंने 50 से अधिक गेंदों का सामना करके अच्छा प्रयास किया. अगर आप टेस्ट पारी में 50 से अधिक गेंद का सामना करते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'वह रन बनाने का तरीका नहीं ढूंढ पाया और संभवत: ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी अब सामूहिक रूप से ऐसा प्रयास करना चाहेंगे. इससे जोखिम पैदा होगा लेकिन जोखिम लेकर ही आप सफल हो सकते हैं.'
'लाबुशेन अपनी ट्रेनिंग पर भरोसा करें'
लाबुशेन पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन गिलक्रिस्ट ने उन्हें टीम में बनाए रखने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत है कि वह बेहद कुशल बल्लेबाज हैं. मुझे यकीन है कि उनके आस-पास के लोग पहले से ही ऐसा कर रहे होंगे. उन्हें अपने अभ्यास पर भरोसा करना होगा.'
यह भी पढ़िएः अब पछता रहे होंगे आशीष नेहरा! गुजरात के जिस प्लेयर पर नहीं लगाया दांव, उसने फिर जड़ दिया धुआंधार शतक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.