नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने सलाह दी कि भारत को ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में हालात चाहे जितने भी मुश्किल हों, पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. वर्तमान पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की. पिछली बार जब भारत ने ब्रिस्बेन में टेस्ट खेला था, तब ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने तीन विकेट से जीत हासिल कर 2020/21 की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.


'भारत के लिए ये अच्छा मैदान'


हेडन ने कहा, 'ब्रिस्बेन अलग किस्म का मैदान है. यह ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान है, लेकिन भारत के लिए भी यह अच्छा मैदान है, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने यहां खेला था तो शानदार जीत दर्ज की थी.' उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को अपनी बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी.


'भारत पहले ही करे बल्लेबाजी'


हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'भारत को समय निकालकर बल्लेबाजी करनी होगी. टेस्ट मैच में पूरे दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर एक दिन भी नहीं खेल पाए तो यह स्वीकार्य नहीं होगा. उन्हें 350 रन के आसपास स्कोर बनाना होगा. हालात चाहे कठिन हों, भारत को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए.'


चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन पर करें बॉलिंग


हेडन ने यह भी बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज कैसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को चौथे और पांचवें स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंदबाजी करनी चाहिए. एडिलेड में भारत ट्रेविस हेड को जल्दी आउट नहीं कर सका था, जिन्होंने 140 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया था.


गाबा के उछाल का फायदा उठाना होगा


हेडन ने कहा, 'जब भारत गेंदबाजी करे तो उन्हें चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन पर टिके रहना चाहिए. सबसे जरूरी बात उन्हें गाबा के उछाल का फायदा उठाना होगा. यह ब्रिस्बेन में तेज गेंदबाजी का मुख्य हथियार है. रेड बॉल टेस्ट मैच के लिए ज्यादा अनुकूल होगी. ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल से ज्यादा सफल रहा है, लेकिन रेड बॉल से खेलना भारत के लिए फायदेमंद रहेगा.'


यह भी पढ़िएः Ind vs Aus Test: जिस गाबा में भारत ने तोड़ा था कंगारुओं का घमंड, बदला लेने के लिए वहां कैसी पिच बनवा रहे ऑस्ट्रेलियाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.