Ind vs Aus Test: जिस गाबा में भारत ने तोड़ा था कंगारुओं का घमंड, बदला लेने के लिए वहां कैसी पिच बनवा रहे ऑस्ट्रेलियाई

Ind vs Aus 3rd Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पिच में पारंपरिक गति और उछाल रहने की उम्मीद है, क्योंकि यह मैच क्रिसमस के बाद नहीं, बल्कि गर्मियों की शुरुआत में खेला जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2024, 04:52 PM IST
  • 'गाबा की पिच पर होगी थोड़ी अधिक गति'
  • 'गाबा में बैट-बॉल के बीच होगा अच्छा संतुलन'
Ind vs Aus Test: जिस गाबा में भारत ने तोड़ा था कंगारुओं का घमंड, बदला लेने के लिए वहां कैसी पिच बनवा रहे ऑस्ट्रेलियाई

नई दिल्लीः Ind vs Aus 3rd Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पिच में पारंपरिक गति और उछाल रहने की उम्मीद है, क्योंकि यह मैच क्रिसमस के बाद नहीं, बल्कि गर्मियों की शुरुआत में खेला जाएगा.

पिछले दौरे में भारत ने गाबा में दर्ज की थी जीत

भारत ने अपने पिछले दौरे पर गाबा में शानदार जीत दर्ज की थी, जब यहां टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे हाफ में खेला गया था. ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज जीती. यह 1988 के बाद से मेजबान टीम की इस मैदान पर यह पहली हार थी. तब से ऑस्ट्रेलिया अपने 'गढ़' में वेस्टइंडीज से भी हार गया है और कोई आश्चर्य नहीं कि मेजबान टीम के खिलाड़ी गर्मियों की शुरुआत में गाबा में खेलना पसंद करते हैं, ना कि गर्मियों के अंत में.

'गाबा की पिच पर होगी थोड़ी अधिक गति'

'क्रिकेट.कॉम.एयू' ने शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी के हवाले से कहा, 'साल के अलग-अलग समय निश्चित रूप से इसे अलग बनाते हैं, यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है.' उन्होंने कहा, 'सत्र के आखिर में पिचों में थोड़ी अधिक टूट-फूट हो सकती है. सत्र की शुरुआत में पिचें आमतौर पर थोड़ी नई होती हैं और उनमें थोड़ी अधिक गति और उछाल होती है.'

सैंडर्सकी ने कहा, 'आम तौर पर हम अब भी पिच को हर बार ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि हम वह अच्छी गति और उछाल प्राप्त कर सकें, जिसके लिए गाबा को जाना जाता है. हम बस हर साल की तरह गाबा का पारंपरिक विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'

'बैट-बॉल के बीच होगा अच्छा संतुलन'

एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत के बाद पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है. पिछले महीने घरेलू गुलाबी गेंद के मैच के पहले दिन गाबा में 15 विकेट गिरे थे और क्यूरेटर ने कहा कि सतह वैसी ही होगी. सैंडर्सकी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य उसी तरह का विकेट बनाना है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन था. उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ होगा.'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों के एडिलेड से ब्रिसबेन पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से जीता था लेकिन एडिलेड में गुलाबी गेंद के मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: 'वो इस लायक नहीं है...', ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी को टेस्ट टीम में नहीं देखना चाहते हैं वॉर्नर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़