नई दिल्लीः IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 180 रनों की शानदार पारी खेली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उस्मान ख्वाजा को बताया बेहतरीन बल्लेबाज
ख्वाजा की इस शानदार पारी को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का एक बयान सामने आया है. अपने इस बयान में उन्होंने ख्वाजा की इस पारी को बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय पिचों पर पिछले 7-8 सालों का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है. 


'लंबी पारी के लिए एकाग्रता की होती है जरूरत'
उस्मान ख्वाजा की बेहतरीन पारी को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'सीरीज  के अंतिम मैच में उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की काफी बेहतरीन पारी खेली है. पिच कितनी भी सपाट क्यों न हो लेकिन इतने लंबे समय तक बल्लेबाजी करना किसी के लिए आसान काम नहीं होता है. क्योंकि इसके लिए बल्लेबाज के पास काफी एकाग्रता की जरूरत होती है.' 


'उस्मान ख्वाजा के एकाग्रता में दिखी कमी'
उन्होंने आगे कहा, 'मुकाबले में जब वे आउट हुए तो उनकी एकाग्रता में कमी दिखी, लेकिन इस दौरान उनकी इस शानदार पारी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे पिछले 7-8 सालों में भारतीय पिचों का दौरा करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.' 


उस्मान ख्वाजा ने हासिल किया यह खास रिकॉर्ड
सीरीज के अंतिम मैच में 422 गेंदों का सामना करने के बाद उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के रूप में भारत में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम हासिल किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम यालोप के नाम था. उन्होंने एक पारी के दौरान 392 गेंदों का सामना किया था. ॉ


ये भी पढ़ेंः IMR vs ALN: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत को मिली हार, गौतम गंभीर की धुआंधार पारी गई बेकार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.