IND vs NZ: लंच के तुरंत बाद भारत को मिली सफलता, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए इतने रन

IND vs NZ: पांचवे दिन खेलने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम और नाइट वॉचमैन विलियम समरविले ने सावधानी से बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं गिरने दिया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2021, 12:24 PM IST
  • जानिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का स्कोर
  • लंच तक मजबूत हुई न्यूजीलैंड की स्थिति
IND vs NZ: लंच के तुरंत बाद भारत को मिली सफलता, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए इतने रन

नई दिल्लीः IND vs NZ: कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को पहले सत्र में न्यूजीलैंड ने बेहद सधी हुई शुरुआत की. लंच तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 79 रन बनाए, जबकि उसे सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के लिए 205 रनों की और जरूरत है. वहीं, पहले सत्र में भारत विकेट के लिए तरसता नजर आया. 

लेकिन, लंच के तुरंत बाद उमेश यादव ने नाइट वॉचमैन विलियम समरविले को आउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर आए.

लैथम-समरविले के बीच हुई 76 रन की साझेदारी
पांचवे दिन खेलने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम और नाइट वॉचमैन विलियम समरविले ने सावधानी से बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हो चुकी है और न्यूजीलैंड धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है.

लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 35 ओवर में 79/1 था. लंच के समय विलियम समरविले 36 और टॉम लैथम 35 रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत ने दिया है 284 रनों का लक्ष्य
इससे पहले चौथे दिन भारत ने 234 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. पहली पारी में बढ़त के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया. श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा की शानदार बल्लेबाजी के चलते एक समय संकट में दिख रही भारतीय टीम 234 रन बना सकी थी.

चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को भारत शुरुआती झटका देने में सफल रहा था. अश्विन ने किवी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग को 2 रन पर चलता कर दिया था.

जानिए दोनों टीमों का संक्षिप्त स्कोर

भारत पहली पारी: 111.1 ओवर में 345/10 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50; टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/91)

न्यूजीलैंड पहली पारी: 142.3 ओवर में 296/10, टॉम लैथम 95, विल यंग 89; अक्षर पटेल 5/62, अश्विन 3/82)

भारत दूसरी पारी: 81 ओवर में 234/7 (श्रेयस अय्यर 65, रिद्धिमान साहा 61 नाबाद ; टिम साउदी 3/75, काइल जैमीसन 3/40)

न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 35 ओवर में 79/1 (टॉम लैथम 35 नाबाद, विलियम सोमरविले 36; अश्विन 1/19, उमेश यादव 1/25)

यह भी पढ़िएः IND vs NZ: इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर हैं अश्विन, कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़