IND Vs NZ: इस खिलाड़ी को आउट कर बोले सिराज, कहा- 'सपने जैसे थी ये गेंद'

सिराज ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी जिसमें उन्होंने अपने शुरूआती स्पैल में शीर्ष क्रम के तीन विकेट जल्दी जल्दी चटका दिये.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 4, 2021, 08:10 PM IST
  • सिराज ने पहली पारी में झटके तीन विकेट
  • सिराज बोले- 'स्विंग पर दिया ज्यादा ध्यान'
IND Vs NZ: इस खिलाड़ी को आउट कर बोले सिराज, कहा- 'सपने जैसे थी ये गेंद'

मुंबई: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि रॉस टेलर को फेंकी गयी गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘स्वप्निल’ गेंद होगी. 

सिराज ने पहली पारी में झटके तीन विकेट

सिराज ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी जिसमें उन्होंने अपने शुरूआती स्पैल में शीर्ष क्रम के तीन विकेट जल्दी जल्दी चटका दिये. 

टेलर को फेंकी गयी गेंद के बारे में सिराज ने कहा, ‘‘योजना इनस्विंग गेंद के लिये क्षेत्ररक्षकों को सजाने की थी और लक्ष्य था कि पैड पर हिट करें लेकिन जिस तरह से मैं लय में आ रहा था तो मैंने सोचा कि आउटस्विंग गेंद क्यों नहीं फेंकू. 

यह कारगर रहा. यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिये स्वप्निल गेंद थी. ’’ जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऊंगलियों के बीच ‘वेब’ में चोट लगने के कारण वह खेल नहीं रहे थे. 

कानपुर में शुरूआती टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दिया गया. 

सिराज बोले- 'स्विंग पर दिया ज्यादा ध्यान' 

हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘जब मैंने चोट से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग शुरू तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लिये एक विकेट को लक्ष्य बनाकर काफी गेंदबाजी की थी. मेरा ध्यान इसी पर था. ’’ 

सिराज ने टॉम लैथम को आउट करने के लिये 147 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार का बाउंसर फेंका था. उन्होंने कहा, ‘‘ताकि जब भी मुझे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा, मुझे एक ही क्षेत्र में लगातार हिट करना होगा और इसी से मुझे लय हासिल करने में मदद मिली. ’’ 

यह भी पढ़िए: NCA प्रमुख के पद पर लक्ष्मण के साथ हो गया बड़ा 'खेल', जानिए पूरा मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़