IND vs SL 2nd T20, Playing 11 Update: दोनों टीमों में होंगे बड़े बदलाव, जानिए किसे मिलेगा मौका

टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 27, 2021, 12:20 PM IST
  • सीरीज जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया
  • जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
IND vs SL 2nd T20, Playing 11 Update: दोनों टीमों में होंगे बड़े बदलाव, जानिए किसे मिलेगा मौका

India vs Sri Lanka 2nd T20 Match, Live Score, Playing 11 Updates: भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी की 27 जुलाई को होना है. भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ में बने रहने की कोशिश करेगी. कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच आज एक बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा..

हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम 
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले टी20 के दौरान थोड़े दर्द में दिखे थे. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी की थी. बल्लेबाज़ी में भी उनकी फॉर्म अच्छी नहीं जा रही है. ऐसे में कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ दूसरे टी20 में उन्हें आराम दे सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर संजू सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे, बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

पिछले मैच में भुवी का था जलवा
 पहले टी20 मुकाबले की बात करें तो भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की थी. वहीं बल्ले से सूर्यकुमार यादव ने अपना लोहा मनवाया था. इस मुकाबले में भी इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं, भारतीय टीम चाहेगी की शॉ अपनी लय में लौटें ताकि इंग्लैंड दौरे पर भी उनके बल्ले से रन बन सके. इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनःशिखर धवन (c), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवनः अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा/भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़