IPL 2023 में चोट बनी सिरदर्द, पंत और बुमराह समेत अब तक कुल इतने खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

IPL 2023 Injured Pyayers list: जैसे-जैसे आईपीएल के शुरू होने का समय करीब आता जा रहा है. वैसे-वैसे चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार लंबी-चौड़ी होती चली जा रही है. अब तक चोट के कारण बाहर हुए खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और जॉनी बेयरस्टो समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम जुड़ गया है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 26, 2023, 02:34 PM IST
  • असमंजस की स्थिति में हैं टीमें
  • कुल सात खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

ट्रेंडिंग तस्वीरें

IPL 2023 में चोट बनी सिरदर्द, पंत और बुमराह समेत अब तक कुल इतने खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

नई दिल्लीः IPL 2023 Injured Pyayers list: जैसे-जैसे आईपीएल के शुरू होने का समय करीब आता जा रहा है. वैसे-वैसे चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लगातार लंबी-चौड़ी होती चली जा रही है. अब तक चोट के कारण बाहर हुए खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और जॉनी बेयरस्टो समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम जुड़ गया है. 

असमंजस की स्थिति में हैं टीमें
चोटिल खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कुछ तो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको लेकर पूर्ण रूप से स्पष्ट हो गया है कि वे आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनको लेकर संदेह की स्थिति कायम है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के खेलने को लेकर असमंजस बना हुआ है. 

अभी तक कुल सात खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
आईपीएल 2023 में चोट की वजह से पूर्ण रूप से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, झाय रिचर्डसन, ऋषभ पंत समेत अन्य चार खिलाडियों का नाम शामिल है. 
 
चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर होने वाले खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह- मुंबई इंडियंस 
झाय रिचर्डसन- मुंबई इंडियंस
काइल जेमीसन – चेन्नई सुपर किंग्स
प्रसिद्ध कृष्णा – राजस्थान रॉयल्स
ऋषभ पंत – दिल्ली कैपिटल्स
जॉनी बेयरस्टो – पंजाब किंग्स
विल जैक्स – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संदिग्ध खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं पांच खिलाड़ी
वहीं, आईपीएल 2023 में चोट की वजह से संदिग्ध खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में कुल पांच खिलाड़ी शामिल हैं.

जोश हेजलवुड – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मुकेश चौधरी – चेन्नई सुपर किंग्स
रजत पाटीदार – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मोहसिन खान – लखनऊ सुपर जायंट्स
श्रेयस अय्यर – कोलाकाता नाइट राइडर्स

बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. ओपनिंग मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 में सीएसके से नाराज हो गए थे रवींद्र जडेजा! फिर धोनी ने चलाया जादू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ज़्यादा कहानियां

ट्रेंडिंग न्यूज़